• English
  • Login / Register

हुंडई ट्यूसॉन डीज़ल 4डब्ल्यूडी लॉन्च, कीमत 25.19 लाख रूपए

प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2017 11:44 am । raunakहुंडई ट्यूसॉन 2016-2020

  • 15 Views
  • 1 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

Hyundai Tucson

हुंडई ने ट्यूसॉन एसयूवी का ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट लॉन्च किया है। ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा ट्यूसॉन डीज़ल के टॉप वेरिएंट 4डब्ल्यूडी में मिलेगी, इसकी कीमत 25.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। ट्यूसॉन डीज़ल 4डब्ल्यूडी से पहले टॉप वेरिएंट की लिस्ट में एटी जीएलएस का नाम आता था, अब कंपनी ने इस वेरिएंट को बंद कर दिया है।

Jeep Compass

एसयूवी सेगमेंट में हुंडई ट्यूसॉन का मुकाबला जीप कंपास से है। जीप कंपास के डीज़ल ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत 21.37 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो कि ट्यूसान डीज़ल 4डब्ल्यूडी से करीब 3.80 लाख रूपए सस्ती है। कंपास ऑल-व्हील-ड्राइव में फिलहाल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल इस में ऑटोमैटिक का विकल्प जोड़ा जा सकता है।

Hyundai Tucson

ट्यूसॉन डीज़ल 4डब्ल्यूडी की बात करें तो इस में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है, इसकी पावर 185 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने ट्यूसॉन के जीएल पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर भी जोड़े हैं। इन में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (डीबीसी) और ब्रेक असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं।

जीप कंपास आने के बाद हुंडई ट्यूसॉन की कीमतों में 1.39 लाख रूपए तक की कटौती हुई है। पुरानी और नई कीमत की जानकारी कुछ इस प्रकार है...

पेट्रोल

वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
मैनुअल बेस 18.79 लाख रूपए 17.99 लाख रूपए 80,000 लाख रूपए
ऑटोमैटिक जीएल 21.64 लाख रूपए़ 20.99 लाख रूपए 65,000 रूपए

डीज़ल

वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
मैनुअल बेस 21.34 लाख रूपए 19.95 लाख रूपए 1.39 लाख रूपए
मैनुअल जीएल 23.27 लाख रूपए 22.49 लाख रूपए 78,000 रूपए
ऑटोमैटिक जीएलएस 4डब्ल्यूडी --- 25.19 लाख रूपए ---
was this article helpful ?

हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience