• English
  • Login / Register

हुंडई आई20 एन लाइन से 24 अगस्त को उठेगा पर्दा,जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: अगस्त 16, 2021 06:43 pm । भानुहुंडई आई20 n line 2021-2023

  • 412 Views
  • Write a कमेंट

हाल ही में जानकारी मिली थी कि हुंडई की ओर से भारत में अपना पहला एन लाइन प्रोडक्ट आई20 एन लाइन होगी। अब जानकारी मिली है कि इस कार से 24 अगस्त 2021 के दिन पर्दा उठाया जाएगा। 

बता दें कि आई20 एनलाइन स्टैंडर्ड आई20 का ही एक स्पोर्टी वर्जन है जिसमें कॉस्मैटिक बदलाव के साथ अपडेटेड सस्पेंशन,एग्जॉस्ट साउंड नजर आएंगे। हालांकि ये परफॉर्मेंस ओरिएंटेड एन वर्जन से कम पावरफुल होगा और जिसमें मैकेनिकल पार्ट पर भी बदलाव किए गए हैं। 

हुंडई आई20 एन लाइन तीन वेरिएंट्स एन6 आईएमटी,एन8 आईएमटी और एन8 डीसीटी में उपलब्ध होगी। इसके एन6 और एन8 वेरिएंट्स रेगुलर आई20 के स्पोर्ट्ज और एस्टा वेरिंएंट्स पर बेस्ड होंगे। वहीं टॉप वेरिएंट एन8 डीसीटी एस्टा (ओ) पर बेस्ड हो  सकता है। 

आई20 एन लाइन में अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर,अपडेटेड फ्रंट ग्रिल,साइड स्कर्टिंग और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसके अलावा आई20 एन लाइन की पूरी बॉडी पर 'एन' नाम की बैजिंग भी मौजूद होगी। 

Top 5 Things To Expect From The India-bound Hyundai i20 N Line

नई आई20 एन-लाइन का इंटीरियर भी काफी स्पोर्टी होगा। इसके टर्बो वेरिएंट्स में पहले से ही रेड एसेंट्स के साथ ऑल ब्लैक थीम पर बेस्ड इंटीरियर दिया जा रहा है वहीं अब इसके एन लाइन मॉडल में मैटल पेडल्स और एक्सक्लूसिव बैजिंग नजर आ सकती है। 

इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग,  टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (केवल डीसीटी के लिए), एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एक रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। 

इसमें 120 पीएस की पावर जनरेट करने वाला 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 6 स्पीड क्लचलैस आईएमटी गियरबॉक्स और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। सके अलावा इसमें मेकेनिकल बदलावों के तौर पर एक अलग तरह का सस्पेंशन सेटअप देखने को मिल सकता है जो ज्यादा बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देने में सक्षम होगा।

हुंडई एन लाइन वेरिएंट की प्राइस रेगुलर मॉडल के टॉप वेरिएंट एस्टा आॅप्शनल से ज्यादा होगी जिसकी संभावित कीमत 12 लाख रुपये हो सकती है।  आई20 एन लाइन का सीधा मुकाबलाफोक्सवैगन पोलो जीटी से होगा। इसका कम्पेरिज़न टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो पेट्रोल वेरिएंट से भी होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 n line 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई आई20 n line 2021-2023

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience