फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा साउथ अफ्रीका में हुई लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 19, 2022 07:13 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने फेसलिफ्ट क्रेटा को साउथ अफ्रीका में लॉन्च किया है। वहां इसकी शुरूआती प्राइस भारतीय करेंसी के मुताबिक 19 लाख रुपये से ज्यादा है। भारत में इसे ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका में पेश की गई क्रेटा में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए गए हैं। इसमें पेरामेट्रिक जेवल डिजाइन थीम वाली ग्रिल और नई ट्यूसॉन जैसी स्प्लिट एलईडी हेडलाइटें दी गई हैं।
इसका इंटीरियर काफी हद तक पहले जैसा ही है। इसमें अब 8-इंच टचस्क्रीन शामिल किया गया है। इस गाड़ी में क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और रिवर्स कैमरा फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग तक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। फेसलिफ्ट क्रेटा के इंडियन वर्जन में बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा।
साउथ अफ्रीका में इस एसयूवी कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 114पीएस की पावर और 144एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। भारत में क्रेटा में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस भी मिलती है। यहां इंजन के साथ आईएमटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है। भारत आने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन मिलने जारी रह सकते हैं।
भारत में फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का कंपेरिजन टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस