हुंडई आई20 के वेरिएंट लाइनअप में जुड़ेगा नया बेस मॉडल,शुरूआती कीमत हो जाएगी और कम
प्रकाशित: जुलाई 12, 2021 06:48 pm । भानु । हुंडई आई20 2020-2023
- 7K Views
- Write a कमेंट
हुंडई आई20 में अब मौजूदा बेस वेरिएंट मैग्ना की जगह नया बेस वेरिएंट एरा जल्द ही पेश किया जाने वाला है। इस नए बेस वेरिएंट की लॉन्च से पहले इसे डीलरशिप पर भी स्पॉट किया गया है।
हुंडई आई20 एरा वेरिएंट में कुछ फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो कंपनी मैग्ना में दे रही है। इसमें हेलोजन हेडलैंप्स,फेंडर माउंटेड इंडिकेटर्स,मैनुअली एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स,प्लेन ब्लैक ग्रिल,14 इंच स्टील व्हील्स और रूफ माउंटेड एंटीना जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:हुंडई आई20 vs मारुति बलेनो कम्पेरिज़न
मैग्ना वेरिएंट के मुकाबले नए एरा वेरिएंट में प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स,कवर्स के साथ 15 इंच व्हील्स,ग्लॉस ब्लैक कलर वाली ग्रिल,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम्स और एलईडी टेललैंप्स जैसे फीचर्स नहीं दिए जाएंगे।
इस नए वेरिएंट के केबिन में भी कंपनी कुछ नए फीचर्स नहीं देगी जिनमें म्यूजिक सिस्टम,रियर पावर विंडो, फ्रंट आर्मरेस्ट, स्टीयरिंग एडजस्टमेंट और सेंट्रल लॉकिंग शामिल हैं। इनके बजाए इसमें स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ट्रिप मीटर,मैग्ना की तरह एनालॉग इंस्टरुमेंट क्ल्सटर,4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील,फ्रंट 12 वोल्ट सॉकेट और एसी रोटरी डायल्स दिए जाएंगे।
ग्रैंड आई10 निओस एरा वेरिएंट की तरह हुंडई आई20 एरा वेरिएंट में भी केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मौजूद होगा। ऐसे में इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। इसके अलावा इस हैचबैक में पहले से ही 100 पीएस की पावर वाला 1.5 लीटर और 120 पीएस की पावर वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले टॉप वेरिएंट्स में सीवीटी गियरबॉक्स की पेशकश भी की जा रही है।
हुंडई आई20 एरा वेरिएंट की प्राइस 6 लाख रुपये रखी जा सकती है। अभी आई20 हैचबैक की प्राइस 6.85 लाख रुपये से लेकर 11.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति बलेनो,होंडा जैज,टोयोटा ग्लैंजा,टाटा अल्ट्रोज और फोक्सवैगन पोलो से है।