• English
  • Login / Register

हुंडई ने बीजिंग ऑटो शो में उतारी नई एलांट्रा

प्रकाशित: अप्रैल 29, 2016 02:09 pm । sumitहुंडई एलांट्रा 2015-2019

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ने चीन में चल रहे बीजिंग मोटर शो-2016 में नई एलांट्रा को पेश किया है। यह छठी जनरेशन की एलांट्रा है। दक्षिण कोरिया में इस मॉडल को अवांत नाम दिया गया है। नई एलांट्रा के भारत में इस साल के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

नई एलांट्रा में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ा बदलाव कार के अगले हिस्से के डिजायन में होगा। यहां मौजूदा ग्रिल से अलग हेक्सोगोनल शेप की बड़ी ग्रिल देखने को मिलेगी। फीचर्स में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें ब्लाइंट स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटोनॉमस एमरजेंसी ब्रेक्रिंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

चीन में नई एलांट्रा को तीन पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। इनमें 1.6 लीटर एमपीआई, 1.6 लीटर जीडीआई और 1.4 लीटर का टी-जीडीआई इंजन शामिल है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 2.0 लीटर के एमपीआई पेट्रोल और 1.6 लीटर के वीजीटी सीआरडीआई डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध है। भारत की बात करें तो यहां 1.4 लीटर का टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.6 लीटर का वीजीटी सीआरडीआई डीज़ल इंजन आने की उम्मीद है। डीज़ल इंजन में सेवन स्पीड ईको शिफ्ट ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की उम्मीद है। पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6- स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

नई एलांट्रा 4,610 एमएम लंबी, 1,800 एमएम चौड़ी और 1450 एमएम ऊंची होगी। इसका व्हीलबेस 2,700 एमएम का है। चीन में कार की कीमत 99,800 युआन (10.22लाख रूपए) से शुरू होगी। हालांकि भारत में टैक्स और ड्यूटी लगने के बाद इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। नई एलांट्रा का मुकाबला रेनो फ्लुएंस और टोयोटा कोरोला जैसी कारों से होगा।

यह भी पढ़ें : हुंडई ने दिखाया वरना सेडान का नया अवतार
 

इमेज सोर्स : इंडियनआॅटोब्लाॅग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई एलांट्रा 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience