• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा vs एमजी एस्टर: कौनसी एसयूवी कार खरीदें?

प्रकाशित: फरवरी 09, 2025 01:54 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा

  • 417 Views
  • Write a कमेंट

एमजी एस्टर को नया 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिला है, यहां हमनें इसका कंपेरिजन सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई से किया है

MG Astor vs Hyundai Creta

2025 एमजी एस्टर भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। नया अपडेट मिलने के चलते इसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर अब लोअर वेरिएंट के साथ मिलने लगा है। यहां हमनें 2025 एमजी एस्टर का कंपेरिजन सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई क्रेटा से किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे: 

कीमत

2025 एमजी एस्टर 

10 लाख रुपये से 17.56 लाख रुपये

हुंडई क्रेटा 

11.11 लाख रुपये से 20.42 लाख रुपये

*सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

एमजी एस्टर हुंडई क्रेटा के मुकाबले ज्यादा सस्ती कार है। एस्टर कार छह वेरिएंट : स्प्रिंट, शाइन, सिलेक्ट, शार्प प्रो और सैवी प्रो (आइवरी या संगरिया इंटीरियर) में उपलब्ध है, जबकि क्रेटा एसयूवी सात वेरिएंट : ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक, एसएक्स (ओ) और दो नाइट एडिशन में आती है।

साइज

साइज 

एमजी एस्टर 

हुंडई क्रेटा 

अंतर 

लंबाई 

4,323 मिलीमीटर 

4,330 मिलीमीटर 

-7 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1,809 मिलीमीटर 

1,790 मिलीमीटर 

+19 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1,650 मिलीमीटर 

1,635 मिलीमीटर 

+15 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2,585 मिलीमीटर 

2,610 मिलीमीटर 

-25 मिलीमीटर 

एमजी एस्टर की लंबाई और व्हीलबेस का साइज हुंडई क्रेटा से थोड़ा कम है। हालांकि, यह गाड़ी क्रेटा के मुकाबले ज्यादा चौड़ी और ऊंची है।

इंजन ऑप्शन

स्पेसिफिकेशन 

एमजी एस्टर 

हुंडई क्रेटा 

इंजन 

1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1.5- लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

110 पीएस 

115 पीएस 

160 पीएस 

116 पीएस 

टॉर्क 

144 एनएम 

144 एनएम 

253 एनएम 

250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी**/सीवीटी ^

6-स्पीड एमटी/सीवीटी 

7-स्पीड डीसीटी 

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी 

एमजी एस्टर कार में सिंगल पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि क्रेटा में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इन दोनों एसयूवी कार का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन एक जैसा टॉर्क देता है, जबकि एस्टर एसयूवी का इंजन 5 पीएस की कम पावर जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें : एमजी एस्टर एसयूवी के 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की बिक्री हुई बंद

फीचर 

फीचर 

एमजी एस्टर 

हुंडई क्रेटा 

एक्सटीरियर 

एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी हेडलाइट
एलईडी टेललाइट
ओआरवीएम-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स
फ्रंट फॉग लाइट
17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी हेडलाइट
एलईडी टेललाइट
ओआरवीएम-माउंटेड टर्न इंडिकेटर
फ्रंट एलईडी फॉग लाइट
17-इंच अलॉय व्हील्स

इंटीरियर 

डुअल-टोन संगरिया रेड थीम
लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री
लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
रियर कप होल्डर

डुअल-टोन ग्रे और व्हाइट डैशबोर्ड
व्हाइट और ग्रे लेदर सीट अपहोल्स्ट्री
लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
रियर विंडो सनशेड
स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट
एम्बिएंट लाइटिंग

कंफर्ट 

रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी
वेंटिलेटिड फ्रंट सीट
पैनोरमिक सनरूफ
7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
वायरलेस फोन चार्जर
क्रूज़ कंट्रोल
6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट
पावर्ड और हीटेड ओआरवीएम
कीलेस एंट्री
रिमोट कार लॉक/अनलॉक
ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम
60:40 रियर सीट स्प्लिट

रियर वेंट्स के साथ डुअल-ज़ोन ऑटो एसी
वेंटिलेटिड फ्रंट सीट
पैनोरमिक सनरूफ
10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
वायरलेस फोन चार्जर
क्रूज़ कंट्रोल
8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट
ऑटो-फोल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम
पैडल शिफ्टर्स
कीलेस एंट्री
रिमोट इंजन स्टार्ट
कूल्ड ग्लवबॉक्स
ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम
वेलकम फंक्शन के साथ पडल लैंप
2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट

इंफोटेनमेंट 

10.1-इंच टचस्क्रीन
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
6 स्पीकर सिस्टम

10.25-इंच टचस्क्रीन
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

सेफ्टी 

6 एयरबैग
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
360-डिग्री कैमरा
रियर पार्किंग सेंसर
हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल
ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)
ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी)
रियर वाइपर के साथ रियर डिफॉगर
रेन-सेंसिंग वाइपर
आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज
लेवल 2 एडीएएस 

6 एयरबैग
ईएससी
360-डिग्री कैमरा
फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल
ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक
टीपीएमएस 

ऑटो-होल्ड के साथ ईपीबी
रियर वाइपर के साथ रियर डिफॉगर
रेन-सेंसिंग वाइपर
आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज
लेवल 2 एडीएएस
पार्किंग असिस्ट

इन दोनों कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। हुंडई क्रेटा और एमजी एस्टर कार के केबिन में ड्यूल टोन कलर थीम और लैदर रैप्ड सीटें दी गई है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इन दोनों कार में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

हुंडई क्रेटा एसयूवी में बड़ा इंफोटेंमेनेट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और ड्यूल-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं, जो एमजी एस्टर कार में नहीं मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें पार्किंग असिस्ट और फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं।

वहीं, एमजी एस्टर कार में ड्यूल-टोन 17-इंच अलॉय व्हील और हीटेड ओआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं।

कौनसी एसयूवी कार खरीदें?

हुंडई क्रेटा एक फीचर-लोडेड एसयूवी कार है जो रोजाना इस्तेमाल करने और लंबी दूरी के सफर दोनों के लिए अच्छी है। इसमें कई सारे इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। केबिन के अंदर इसमें कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो आपके सफर को कंफर्टेबल बनाते हैं। यदि आप भी कोई कॉम्पेक्ट एसयूवी कार लेने की सोच रहे हैं तो क्रेटा को लेना अच्छा ऑप्शन रहेगा।

2025 एमजी एस्टर में बेस से लेकर मिड वेरिएंट तक के केबिन एक्सपीरिएंस को अपग्रेड किया गया है, साथ ही इसमें कई अच्छे सेफ्टी फीचर भी शामिल किए गए हैं। हालांकि, इसमें कई इंजन ऑप्शन का अभाव है, लेकिन क्रेटा के मुकाबले इसकी प्राइस कम रखी गई है।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience