• English
  • Login / Register

जून 2022 में हुंडई क्रेटा रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी, देखिए सेगमेंट की बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: जुलाई 15, 2022 04:37 pm । भानुहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट

compact suv sales july

कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट के जून महीने के सेल्स आंकड़े सामने आ गए हैं। मई के मुकाबले इस सेगमेंट में पिछले माह अच्छी-खासी वृद्धि दर्ज की गई है। हुंडई क्रेटा एक साल से ज्यादा समय से कॉम्पेक्ट एसयूवी  सेगमेंट की टॉप सेलिंग एसयूवी कार बनी हुई है। जबकि, स्कोडा कुशाक की सेगमेंट में बेस्ट ग्रोथ रेट दर्ज की गई है। टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारें भी जल्द कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेने वाली हैं।

 

जून 2022 

मई 2022

मासिक ग्रोथ 

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

मार्केट शेयर (% पिछले साल )

सालाना मार्केट शेयर

(%)

औसत सेल्स (6 महीने)

हुंडई क्रेटा 

13790

10973

25.67

41.66

41.12

0.54

10207

किआ सेल्टोस

8388

5953

40.9

25.34

35.36

-10.02

7324

महिंद्रा स्कॉर्पियो

4131

4348

-4.99

12.48

17.2

-4.72

3419

स्कोडा कुशाक

2983

1806

65.17

9.01

0

9.01

2412

एमजी एस्टर  

1640

2022

-18.89

4.95

0

4.95

1665

फोक्सवैगन टाइगन

1327

1268

4.65

4

0

4

2321

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस

652

1428

-54.34

1.97

5.96

-3.99

1969

निसान किक्स 

184

211

-12.79

0.55

0.34

0.21

143

कुल

33095

28009

18.15

99.96

 

 

 

  • हुंडई अपनी क्रेटा कार की जून महीने में 3,000 यूनिट्स को बेचने में सक्षम रही जिसके चलते इस कार के सेल्स आंकड़ों में 26 परसेंट की वृद्धि दर्ज की गई है। इस गाड़ी की मार्केट में सबसे ज्यादा लगभग 40% हिस्सेदारी रही है।  

  • किया सेल्टोस सेगमेंट की दूसरी सबसे ज्यादा पॉपुलर कार रही है। इस एसयूवी कार के मासिक सेल्स फिगर में 41 परसेंट का इज़ाफा हुआ है। कंपनी मई के मुकाबले जून महीने में इसकी 3400 यूनिट्स ज्यादा बेचने में कामयाब रही है। हालांकि, इसके सालाना मार्केट शेयर में 10 परसेंट से 25 परसेंट गिरावट दर्ज की गई है। 
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो इस लिस्ट का सबसे पुराना मॉडल है। इस गाड़ी का औसत मासिक बिक्री का आंकड़ा लगभग 3,000 से 4,000 यूनिट रहा है। कंपनी अब जल्द इस मॉडल को अपडेटेड वर्जन 'स्कॉर्पियो क्लासिक' से रिप्लेस करने वाली है। इस मॉडल की तरह ही स्कॉर्पियो एन भी प्राइसिंग के मामले में कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले एक अच्छा ऑप्शन होगा। स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी फेस्टिव सीजन में शुरू होगी।
  • स्कोडा कुशाक इस लिस्ट में चौथी पोज़िशन पर रही है। कंपनी पिछले माह इस कार की लगभग 1200 यूनिट्स को बेचने में कामयाब रही है। इस गाड़ी के मासिक सेल्स फिगर में 65 परसेंट का इज़ाफा हुआ है।  

  • एमजी एस्टर जून महीने में सेगमेंट का पांचवा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार की मासिक सेल्स में लगभग 20 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। इस गाड़ी का औसत सेल्स आंकड़ा सेगमेंट में सबसे कम रहा है।  
  • फोक्सवैगन अपनी टाइगन एसयूवी की जून में 1327 यूनिट्स को बेचने में सक्षम रही।  मई माह में इस गाड़ी की मंथली सेल्स में 50 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई थी और ऐसा ही कुछ पिछले महीने भी देखने को मिला है। इसकी छह महीने की औसत सेल्स 2500 यूनिट्स से ज्यादा रही है जो कुशाक से थोड़ी ज्यादा है।
  • मारुति की एस-क्रॉस कार आखिरी पायदान पर रही है। इस गाड़ी की मासिक सेल्स में मई के मुकाबले 55 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। अब कंपनी ग्रैंड विटारा को लॉन्च करने वाली है जिसके चलते एस-क्रॉस जल्द बंद हो जाएगी।  
  • निसान किक्स सेगमेंट की वो कार है जिसकी डिमांड जून में सबसे कम रही है। जून महीने में इस कार की केवल 184 यूनिट्स ही बिकीं। यह शुरुआत से ही सबसे कम बिकने वाली एसयूवी कार रही है।  
was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience