हुंडई क्रेटा एसयूवी के दो पॉपुलर वेरिएंट्स हुए बंद
प्रकाशित: जुलाई 01, 2021 10:24 am । स्तुति । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 393 Views
- Write a कमेंट
-
हुंडई अपनी क्रेटा एसयूवी के टॉप से नीचे वाली एसएक्स वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ देती थी।
-
एसएक्स पेट्रोल एमटी की प्राइस 13.96 लाख रुपए थी, वहीं डीजल इंजन की कीमत इससे एक लाख रुपए ज्यादा थी।
-
इसमें एसएक्स एग्ज़िक्युटिव वेरिएंट से मिलती-जुलती फीचर लिस्ट दी गई थी, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम था।
-
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस एसएक्स वेरिएंट बिक्री के लिए अब भी उपलब्ध रहेगा।
-
भारत में हुंडई क्रेटा की प्राइस 9.99 लाख रुपए से 17.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
हुंडई क्रेटा में नया मिड-वेरिएंट एसएक्स एग्ज़िक्युटिव हाल ही में शामिल किया गया था। इस वेरिएंट के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। अब हमारे डीलर्स से जानकारी मिली है कि कंपनी ने एसएक्स एग्ज़िक्युटिव वेरिएंट शामिल होने के चलते इस गाड़ी का टॉप से नीचे वाला एसएक्स वेरिएंट एमटी पेट्रोल और एमटी डीजल बंद कर दिया है।
इस गाड़ी के मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस एसएक्स वेरिएंट को बंद करने की वजह एसएक्स एग्ज़िक्युटिव वेरिएंट के साथ मिलने वाले ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कमी हो सकती है। इसके एसएक्स एग्ज़िक्युटिव वेरिएंट में टचस्क्रीन सिस्टम का अभाव है, लेकिन यह एसएक्स वेरिएंट वाले ही कई फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल साझा करता है। कंपनी ने इसके एसएक्स एग्ज़िक्युटिव वेरिएंट्स की प्राइस एसएक्स पेट्रोल और डीजल एमटी से 78,000 रुपए कम रखी है। क्रेटा एसएक्स पेट्रोल और डीजल एमटी की प्राइस क्रमशः 13.96 लाख रुपए और 14.96 लाख रुपए थी।
इस 5-सीटर एसयूवी के एसएक्स वेरिएंट में 1.5-लीटर पट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम) और डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) दिए गए थे। इंजन के साथ इसमें यह ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए थे:-
-
1.5-लीटर पेट्रोल- 6-स्पीड एमटी और सीवीटी
-
1.5-लीटर डीजल- 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर
भारत में हुंडई क्रेटा कार की प्राइस 9.99 लाख रुपए से 17.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला स्कोडा कुशाक, किया सेल्टोस, रेनॉल्ट डस्टर, निसान किक्स, मारुति एस-क्रॉस और अपकमिंग फॉक्सवैगन टाइगन से है।
यह भी पढ़ें : हुंडई ने पूरा किया भारत में 1 करोड़ कारों का प्रोडक्शन