• English
    • Login / Register

    कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स रिपोर्ट: अप्रैल 2023 में हुंडई क्रेटा रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए सेगमेंट की बाकी कारों का हाल

    प्रकाशित: मई 12, 2023 11:19 am । स्तुतिहुंडई क्रेटा 2020-2024

    • 571 Views
    • Write a कमेंट

    पिछले महीने क्रेटा के मुकाबले में मौजूद कोई भी कार 10,000 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े को पार नहीं कर सकी

    Compact SUVs

    कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की सेल्स में मार्च 2023 के मुकाबले अप्रैल महीने में 5.2 प्रतिशत की कमी आई है। हुंडई क्रेटा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और किया सेल्टोस को छोड़कर अधिकतर कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के सेल्स आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है।

    यहां देखें कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट के अप्रैल 2023 महीने के सेल्स आंकड़े:

     

    अप्रैल 2023

    मार्च  2023

    मासिक ग्रोथ 

    मौजूदा मार्केट शेयर (%)

    मार्केट शेयर  (% पिछले साल )

    सालाना मार्केट शेयर (%)

    औसत सेल्स (6 महीने)

    हुंडई क्रेटा 

    14186

    14026

    1.14

    31

    49.75

    -18.75

    12482

    महिंद्रा स्कॉर्पियो 

    9617

    8788

    9.43

    21.01

    10.66

    10.35

    7558

    मारुति ग्रैंड विटारा 

    7742

    10045

    -22.92

    16.91

    0

    16.91

    7758

    किया सेल्टोस 

    7213

    6554

    10.05

    15.76

    29.52

    -13.76

    8349

    टोयोटा हाइराइडर 

    2616

    3474

    -24.69

    5.71

    0

    5.71

    3613

    स्कोडा कुशाक 

    2162

    2252

    -3.99

    4.72

    9.49

    -4.77

    1989

    फोक्सवैगन टाइगन 

    1520

    1976

    -23.07

    3.32

    10.34

    -7.02

    2019

    एमजी एस्टर 

    704

    1151

    -38.83

    1.53

    0.97

    0.56

    1337

    कुल 

    45760

    48266

    -5.19

     

     

     

     

    Hyundai Creta

    • हुंडई क्रेटा भारत की बेस्ट-सेलिंग कॉम्पेक्ट एसयूवी कार बनी हुई है। यह इस लिस्ट की इकलौती कार है जिसने 10,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार किया। क्रेटा और दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पेक्ट एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो के सेल्स आंकड़ों के बीच अंतर 4,500 से ज्यादा यूनिट्स का है।

    Mahindra Scorpio N and Classic

    • महिंद्रा स्कॉर्पियो अप्रैल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसके सेल्स आंकड़ों में स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों के आंकड़े शामिल हैं। इस एसयूवी कार की मासिक ग्रोथ करीब 10 प्रतिशत बढ़ी है जिसके चलते यह लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

    Maruti Grand Vitara

    • मारुति ग्रैंड विटारा की मंथली सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है जिसके चलते यह गाड़ी इस लिस्ट में तीसरी पोज़िशन पर आ पहुंची है। वहीं, इसके टोयोटा बैज्ड वर्जन अर्बन क्रूज़र हाइराइडर की मासिक सेल्स में करीब 25 प्रतिशत की कमी आई है। मार्च 2023 के मुकाबले पिछले महीने इसकी 3,000 से भी कम यूनिट्स बिक सकीं।

    Kia Seltos

    • किया सेल्टोस की मासिक ग्रोथ में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन यह गाड़ी फिर भी लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह नहीं बना सकी। अप्रैल 2023 में ग्रैंड विटारा के मुकाबले इसकी 500 से ज्यादा यूनिट्स कम बिकीं। अनुमान है कि फेसलिफ्ट सेल्टोस को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी में कई अतिरिक्त फीचर्स और नया टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

    Skoda Kushaq and Volkswagen Taigun

    • स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन एसयूवी की मंथली सेल्स में मार्च के मुकाबले अप्रैल में गिरावट दर्ज की गई है। मार्च के मुकाबले पिछले महीने कुशाक की 100 से भी कम यूनिट्स कम बिकीं, जबकि टाइगन की सेल्स में 23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल 2023 में इन दोनों एसयूवी कारों का संयुक्त मार्केट शेयर 10 प्रतिशत से भी कम रहा है।

    MG Astor

    • एमजी एस्टर की मासिक सेल्स में सबसे ज्यादा 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी अप्रैल में इस गाड़ी की 1,000 से भी कम यूनिट्स बेचने में सक्षम हो सकी। यह सेगमेंट की सबसे कम बिकने वाली कार है।
    • कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में जल्द होंडा एलिवेट की भी एंट्री होने वाली है, भारत में इस गाड़ी को जून 2023 तक लॉन्च किया जाएगा।
    was this article helpful ?

    हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience