• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को टक्कर देने आ रही है होंडा की ये नई एसयूवी कार, एलिवेट नाम से होगी लॉन्च

संशोधित: मई 03, 2023 02:19 pm | भानु | honda elevate

  • 661 Views
  • Write a कमेंट

Honda Elevate moniker

  • जल्द होंडा एलिवेट से उठेगा पर्दा, अगस्त तक हो सकती है लॉन्च
  • कुछ डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है इसकी बुकिंग 
  • कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स, बड़ी ग्रिल और स्टाइलिश व्हील आर्क मिलेंगे इसमें 
  • वायरलेस फोन चार्जर, बड़ी टचस्क्रीन और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे इसमें 
  • सिटी सेडान की तरह दो पेट्रोल इंजन का मिलेगा ऑप्शन जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड भी है शामिल 
  • 11 लाख रुपये रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत 

कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेगमेंट में अब एक और नया नाम जुड़ने वाला है जिसे होंडा एलिवेट के नाम से जाना जाएगा। इस कार से जल्द ही पर्दा उठाया जाएगा और कुछ डीलरशिप्स ने इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। बता दें कि 6 साल बाद होंडा की ओर से भारत में बिल्कुल नया मॉडल उतारा जाएगा। 

टीजर के जरिए ये डीटेल्स आईं सामने 

होंडा कार इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इस एसयूवी पर ‘एलिवेट’ बैजिंग नजर आ रही है। इस बैजिंग के अलावा कार की दूसरे एंगल से कोई झलक नहीं दिखाई गई है, मगर इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप जरूर नजर आ रहा है। 

यह भी पढ़ेंः होंडा अमेज ने भारत में पूरे किए 10 साल: इससे जुड़े कुछ रोचक आंकड़ों पर डालिए एक नजर

अब तक ये जानकारियां आई है सामने 

Honda Elevate teaser image

इससे पहले कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर के जरिए एलिवेट एसयूवी के साइड पोर्शन के साथ एलईडी हेडलाइट्स और साथ ही में डेटाइम रनिंग लैंप्स और एलईडी फॉग लैंप्स की झलक दिखाई गई थी। इससे पहले सामने आई इस एसयूवी कार की फोटो में स्टाइलिश व्हील आर्क, रूफ रेल्स और बड़ी ग्रिल की झलक देखने को मिली थी। 

ये फीचर्स आ सकते हैं नजर

एलिवेट एसयूवी कार में सिटी सेडान में दी गई 8 इंच यूनिट से बड़ी टचस्क्रीन, सिंगल पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इस नई एसयूवी कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत कुछ और सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

डीजल इंजन का नहीं मिलेगा विकल्प

Honda City Hybrid's strong-hybrid powertrain

सिटी सेडान की तरह एलिवेट एसयूवी में केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया जाएगा। इस कार में होंडा सिटी वाला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी जा सकती है। इसके अलावा होंडा की इस नई एसयूवी में सिटी हाइब्रिड वाला स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है, जिसका कंबाइंड पावर आउटपुट 126 पीएस है। 

यह भी पढ़ेंः कहीं इंजन ब्रैक-इन मैथड को लेकर आपको भी तो नहीं हैं ये गलतफहमियां?

कीमत और कॉम्पिटिशन

होंडा अपनी नई एसयूवी कार एलिवेट की शुरूआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रख सकती है, जिसे अगस्त 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी का मुकाबला एमजी एस्टर, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience