• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा: लंबी रोड ट्रिप्स के लिए कंफर्ट, स्पेस और परफॉर्मेंस का बेजोड़ मिश्रण मिलता है इस एसयूवी में

संशोधित: दिसंबर 24, 2024 05:52 pm | cardekho | हुंडई क्रेटा

  • 769 Views
  • Write a कमेंट

इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा को सबसे पहले साल 2015 में पेश किया गया था और उसके बाद से ये देश की सबसे पॉपुलर एसयूवी कार बन गई। क्रेटा को 2024 में बड़ा फेसलिफ्ट अपडेट मिला जिसका डिजाइन काफी बोल्ड है,फीचर लिस्ट लंबी है,एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स और पावरफुल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। मगर मामला स्टाइल औरद परफॉर्मेंस का नहीं है,क्रेटा अपनी शानदार राइड क्वालिटी के लिए भी जानी जाती है जिससे लंबा सफर भी आरामदायक बना रहता है। 

जानिए वो 5 कारण ​जो ये साबित करते हैं कि हुंडई क्रेटा आखिर क्यों है एक शानदार फैमिली रोड ट्रिप के लिए सबसे परफैक्ट साथी। 

बेस्ट इन क्लास रियर सीट एक्सपीरियंस

क्रेटा एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें काफी अच्छी केबिन स्पेस मिलता है और इसमें फ्रंट और रियर पैसेंजर्स कंंफर्टेबल बने रहते हैं। क्रेटा को अपने सेगमेंट जो चीज स्पेशल बनाती है वो है इसका रियर सीट एक्सपीरियंस। यदि आप कार में पीछे की सीट पर बैठकर जाने के शौकीन है तो आपको अच्छे खासे नीरूम स्पेस के साथ आरामदायक सफर मिलेगा। यहां तक कि इसमें 6 फुट तक के लंबे लोगों को अच्छा लेगरूम के साथ अच्छा थाई सपोर्ट मिलता है। 

रियर सीट पैसेंजर्स यहां काफी कंफर्ट फीचर्स का आनंद भी उठा सकते हैं। यहां टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्टस,एसी वेंट्स और सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। सीट को रिक्लाइन होने के कारण आपको ज्यादा आराम भी मिलता है जिससे ये फैमिली के हिसाब से काफी परफैक्ट कार नजर आती है। सबसे अच्छी बात ये भी है कि क्रेटा में सॉफ्ट नेक पिलो भी दिए गए हैं जिससे आप कार में थोड़ी देर झपकी लेने का आनंद भी उठा सकते हैं। वहीं इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दी गई है जिससे आप खुले आसमान को भी निहार सकते हैं। 

कंफर्टेबल राइड  क्वालिटी


 

अपनी लाजवाब राइड क्वालिटी के साथ हुंडई क्रेटा लंबे सफर को मजेदार बना देती हैै। इसके सस्पेंशन सिस्टम को काफी अच्छे से ट्यून किया गया है जो राइड को बैलेंस्ड रखते हुए और हाई स्पीड में स्टेबल रहते हुए उछाल और गड्ढों का सामना आराम से कर लेते हैं। इससे केबिन में भी शांती बनी रहती है। नतीजतन, इसमें फ्रंट और रियर पैसेंजर्स कंफर्ट जोन से बाहर निकले बिना आराम से अपने सफर को एंजॉय कर सकते हैं। बुजुर्गों के लिहाज से भी क्रेटा काफी अच्छी कार है। 

एक से बढ़कर एक फीचर्स है मौजूद

हुंडई क्रेटा में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं जिससे लंबा सफर सुविधाजनक हो जाता है। इस कार में एक टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 10.25 इंच डिस्प्ले दी गई है। इन स्क्रीन्स का टच एक्सपीरियंस काफी अच्छा है और ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले से लैस है जिससे आप ड्राइविंग के दौरान एंटरटेनमेंट का मजा भी ले सकते हैं। इसकी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर कई तरह के डिस्प्ले मोड्स ​दिए गए हैं जो सलेक्ट किए गए ड्राइविंग मोड पर बेस्ड है। वहीं इसमें ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग भी दिया गया है। 

क्रेटा में 8 स्पीकर वाला प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम दिया गया है जिसका अकूस्टिक काफी शानदार है। इसके अलावा इसमें ड्युअल जोन ऑटोमैटिक एसी भी दिया गया है जिससे ड्राइवर और पैसेंजर्स अपने अपने हिसाब से टेंपरेचर सेट कर सकते हैं। इसके अलावा इस कार में वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एक 360-डिग्री कैमरा, और केबिन में खुलेपन के लिए एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ भी दी गई है। 

बेजोड़ सेफ्टी

आज की कारों में सेफ्टी सबसे महत्वपूर्ण है और खासतौर पर जब आप अपनी फैमिली के साथ सफर कर रहे हों तो आपको इसका ज्यादा ख्याल रहता है। हुंडई ने क्रेटा एसयूवी कार में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए हैं। लंबे रोड ट्रिप्स के दौरान आपकी ज्यादा सेफ्टी के लिए हुंडई ने इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया है जिसके तहत अडेप्टिव ​क्रूज कंट्रोल,फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग,ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरफुल इंजन ऑप्शंस

हुंडई ने आपकी ड्राइविंग स्टाइल और जरूरत के हिसाब से क्रेटा में तीन इंजन के ऑप्शंस दिए हैं। सिटी और हाईवे के हिसाब से तीनों ही इंजन काफी अच्छा बैलेंस देते हैं। स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जबकि आराम से ड्राइव पसंद करने वालों के लिए इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें दिया गया 1.5 लीटर डीजल इंजन में दोनों का मिश्रण देखने को मिलता है और इसका माइलेज फ्रेंडली नेचर लंबे सफर के दौरान आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ता है। 

क्रेटा में दिए गए इंजन का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115 पीएस

116 पीएस

160 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

250 एनएम

253 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, सीवीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

7-स्पीड डीसीटी

तो ये थे वो 5 कारण जो बनाते हैं हुंडई क्रेटा को एक आदर्श फैमिली कार। हुंडई क्रेटा कार की कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। क्रेटा में आपको क्या सबसे ज्यादा आता है पसंद? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience