जानिए क्या है क्रेटा के एनिवर्सरी एडिशन की कीमत !
प्रकाशित: अगस्त 03, 2016 06:41 pm । nabeel
- Write a कमेंट
हुंडई ने क्रेटा के एनिवर्सरी एडिशन की कीमत से पर्दा उठा दिया है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 14.27 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 16.42 लाख रूपए (ऑन-रोड, दिल्ली) रखी गई है। हुंडई की पॉपुलर एसयूवी क्रेटा ने एक साल पूरा कर लिया है। इसकी सफलता को भुनाने के लिए हुंडई ने क्रेटा का एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है। एनिवर्सरी एडिशन केवल व्हाइट कलर में ही मिलेगा। इसमें ब्लैक रूफ सहित कुछ अन्य कॉस्मेटिक अपडेट हुए हैं।
एनिवर्सरी एडिशन एसएक्स प्लस वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इसके लिए 45,000 रूपए अतिरिक्त देने होंगे। इस अतिरिक्त राशि में आपको व्हाइट क्रेटा के साथ ग्लॉसी ब्लैक कंट्रास्ट रूफ, सी पिलर के पास ‘फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन’ का बैज़ और मैट ग्रे और रेड कलर के स्टीकर्स मिलेंगे। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां हुंडई ने कुछ अलग हटकर काम किया है। अक्सर कारों में नम्बर प्लेट के ऊपर क्रोम बार देखने को मिलती है। लेकिन हुंडई ने यहां बॉडी कलर बार का इस्तेमाल किया है। जो वास्तव में तारिफ के काबिल है।
केबिन में ध्यान दें तो यहां फीचर्स और कॉस्टमेटिक थीम को भी अपडेट किया गया है। मौजूदा कार का इंटीरियर बेज़-ब्लैक कलर थीम में है, जबकि एनिवर्सरी एडिशन का इंटीरियर रेड-ब्लैक थीम में होगा। डैशबोर्ड पर नजर डालें तो यहां एसी वेंट पर रेड कलर की आउटलाइन दी गई हैं। सीटों पर रेड-ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है। सीटों के साइड में रेड कलर की सिलाई की गई है।
कुल मिलाकर कहा जाए तो 45,000 रूपए का अतिरिक्त भुगतान करने पर आप कुछ अलग दिखने वाली क्रेटा एसयूवी के मालिक बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें : इंटरनेट पर लीक हुईं नई हुंडई वरना की तस्वीरें