हुंडई क्रेटा 7 सीटर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 2021 में होनी है लॉन्च
संशोधित: जनवरी 15, 2021 11:44 am | सोनू | हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
- 7 सीटर हुंडई क्रेटा को 2021 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।
- इसका डिज़ाइन रेगुलर क्रेटा से थोड़ा सा अलग होगा।
- भारत में इसे अल्काज़र नाम से पेश किया जा सकता है।
- यह हुंडई क्रेटा 5 सीटर से एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है।
7 सीटर हुंडई क्रेटा (hyundai creta) को एक बार फिर भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इस कार को 2021 के मध्य में लॉन्च कर सकती है और यहां इसे अल्काज़र नाम से पेश किया जा सकता है।
कैमरे में कैद हुई 7 सीटर हुंडई क्रेटा की फोटोज पर गौर करें तो हर बार की तरह इस बार भी यह कवर से ढकी हुई है, हालांकि इस बार इससे जुड़ी कुछ नई जानकारियां हमारे हाथ लगी है। इसमें नई फ्रंट ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसके पीछे वाले हिस्से का डिजाइन नया होगा, इसमें नए रैप-अराउंड टेललैंप और नया बूट लिड दिया जाएगा। इसके सी-पिलर का डिजाइन भी नया होगा और पीछे वाला क्वाटर ग्लास भी काफी बड़ा होगा। यह रेगुलर क्रेटा से ज्यादा लंबी और ज्यादा ऊंची होगी जबकि इसका व्हीलबेस पहले जितना ही होगा। 5 सीटर क्रेटा में स्वूपिंग रूफलाइन दी गई है जबकि इसके 7 सीटर वर्जन में स्ट्रेट रूफ दी जा सकती है। कुल मिलाकर 7 सीटर क्रेटा का डिजाइन क्रेटा 5 सीटर से ज्यादा अलग नहीं है।
यह थ्री-रो वर्जन में आएगी, ऐसे में इसके केबिन में अहम बंदलाव होंगे। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कंपनी इस अपकमिंग कार की सेकंड रो में कैप्टन सीट का ऑप्शन भी दे सकती है। इसका इंटीरियर लेआउट रेगुलर मॉडल जैसा हो सकता है और इसमें कुछ नए फीचर शामिल किए जा सकते हैं। वहीं इसमें पहले की तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर पहले की तरह मिलना जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें : जनवरी में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, कोना इलेक्ट्रिक, ऑरा और सैंट्रो समेत इन कारों पर मिल रही है 1.5 लाख रुपये तक की छूट
इसमें मौजूदा क्रेटा वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। इसका टर्बो इंजन 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावनाएं कम ही है।
5 सीटर हुंडई क्रेटा की प्राइस 9.82 लाख से 17.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है, जबकि 7 सीटर क्रेटा इससे एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस और अपकमिंग टाटा सफारी से होगा।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful