• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार वेरिएंट एक्सप्लेनेशन: जानिए कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर

प्रकाशित: जून 28, 2021 11:36 am । भानुहुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 321 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई अल्कजार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस 7 सीटर एसयूवी की प्राइस 16.30 लाख रुपये से लेकर 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) रखी गई है। अल्कजार तीन वेरिएंट्स और 6 एवं 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। हुंडई अल्कजार के तीनों वेरिएंट्स के साथ मिलने वाले इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस कुछ इस प्रकार से है:

 

पेट्रोल

डीजल

इंजन

2.0-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

159 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

191 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक

फ्यूल एफिशिएंसी (एआरएआई सर्टिफाइड)

14.5किलोमीटर प्रति लीटर/ 14.2किलोमीटर प्रति लीटर

20.4किलोमीटर प्रति लीटर/ 18.1किलोमीटर प्रति लीटर

कलर ऑप्शंस

हुंडई अल्कजार में 6 मोनोटोन कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं वहीं टॉप वेरिएंट्स में दो ड्युअल टोन कलर्स के ऑप्शंस भी दिए गए हैं। 

  • टाइगा ब्राउन
  • पोलर व्हाइट
  • फैंटम ब्लैक
  • टायफून सिल्वर
  • स्टारी नाइट ब्लू
  • टाइटन ग्रे
  • ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट
  • ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे

हुंडई अल्कजार की प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार से है:

वेरिएंट

पेट्रोल मैनुअल

पेट्रोल ऑटोमैटिक

डीजल मैनुअल

डीजल ऑटोमैटिक

प्रेस्टीज

16.30 लाख रुपये (7-सीटर)/  16.45 लाख रुपये (6-सीटर)

17.93 लाख रुपये (6-सीटर)

16.53 लाख रुपये (7-सीटर)/  16.68 लाख रुपये (6-सीटर)

18.01 लाख रुपये (7-सीटर)

प्लेटिनम

18.22 लाख रुपये (7-सीटर)

19.56 लाख रुपये (6-सीटर)

18.45 लाख रुपये (7-सीटर)

19.79 लाख रुपये (6-सीटर)

सिग्नेचर

18.71 लाख रुपये (6-सीटर)

19.85 लाख रुपये (6-सीटर)

18.94 लाख रुपये (6-सीटर)

20 लाख रुपये (6-सीटर)

सभी अब सवाल ये उठता है कि अल्कजार का कौनसा वेरिएंट आपके लिए रहेगा बेहतर? ऐसे में हमनें इसके एक एक वेरिएंट की खासियतों के बारे में काफी अच्छे से एक्सप्लेन किया है जो आप नीचे दिए गए लिंक क्लिक करते हुए जान सकते हैं।

सभी  कीमतें एक्सशोरूम इंडिया के अनुसार

यह भी पढ़ें:हुंडई अल्कजार Vs एमजी हेक्टर प्लस Vs टाटा सफारी Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस: प्राइस कंपेरिजन

वेरिएंट स्नैपशॉट

वेरिएंट

निष्कर्ष

प्रेस्टीज

इस एंट्री लेवल वेरिएंट में काफी अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं मगर इस वेरिएंट में आपको 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन और डीजल-ऑटोमैटिक की ही चॉइस मिलेगी।

प्लेटिनम

इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है मगर इसमें वेंटिलेटेड सीट्स को छोड़कर बाकी सभी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट में 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन की चॉइस भी दी गई है। 

सिग्नेचर

इस वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट का फीचर दिया गया है।. 

यदि आपके मन में भी हुंडई अल्कजार को लेकर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं। हम जरूर आपके हर सवालों के जवाब देंगे। 

यह भी पढ़ें:जल्द हुंडई अल्कजार 7 सीटर में मिल सकते हैं कई नए ऑप्शन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience