• English
  • Login / Register

जल्द हुंडई अल्कजार के नए वेरिएंट्स हो सकते हैं लॉन्च

प्रकाशित: जून 08, 2022 08:44 pm । सोनूहुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

hyundai alcazar

हुंडई अल्कजार के आरटीओ डॉक्यूमेंट लीक हुए हैं जिनके अनुसार कंपनी जल्द ही इसका नया बेस वेरिएंट प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव लॉन्च कर सकती है। यह एसयूवी कार अभी छह वेरिएंट्सः प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर और सिग्नेचर (ओ) में उपलब्ध है। 

लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार अल्कजार के ये नए वेरिएंट किए जाएंगे पेशः

  • प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव 6 सीटर 1.5 डीजल-एमटी
  • प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव 7 सीटर 1.5 डीजल एमटी
  • प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव 7 सीटर 2-लीटर पेट्रोल-एमटी
  • प्रेस्टीज (ओ) एग्जीक्यूटिव 7 सीटर 1.5 डीजल-एटी

hyundai alcazar

इसका बेस मॉडल प्रेस्टीज 4 सीटर कॉन्फिग्रेशन में भी उपलब्ध है और नए प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में भी यह चॉइस मिलेगी।

कहा जा रहा है कि कंपनी सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज से लंबे वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए नए वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। नए एंट्री लेवल वेरिएंट आने से इसकी शुरूआती प्राइस पहले से भी कम हो जाएगी।

नए एंट्री लेवल वेरिएंट प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव में कुछ फीचर की कटौती की जा सकती है। अल्कजार प्रेस्टीज में एलईडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, रिक्लाइन सेकंड और थर्ड रो सीट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और टीपीएमएस जैसे फीचर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके नए बेस वेरिएंट में छोटा इंफोटेनमेंट कम फीचर के साथ दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : हुंडई और किआ मोटर टर्बो-सीएनजी कार पर कर रही है काम

hyundai alcazar

अल्कजार में 115पीएस 1.5 लीटर डीजल और 159पीएस 2-लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

वर्तमान में हुंडई अल्कजार की प्राइस 16.44 लाख से 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है।

यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
mahesh bartakke
Jun 8, 2022, 8:16:59 PM

good newj and plz lounch urgently

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on हुंडई अल्कजार 2021-2024

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience