जल्द हुंडई अल्कजार के नए वेरिएंट्स हो सकते हैं लॉन्च
प्रकाशित: जून 08, 2022 08:44 pm । सोनू । हुंडई अल्कजार 2021-2024
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
हुंडई अल्कजार के आरटीओ डॉक्यूमेंट लीक हुए हैं जिनके अनुसार कंपनी जल्द ही इसका नया बेस वेरिएंट प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव लॉन्च कर सकती है। यह एसयूवी कार अभी छह वेरिएंट्सः प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर और सिग्नेचर (ओ) में उपलब्ध है।
लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार अल्कजार के ये नए वेरिएंट किए जाएंगे पेशः
- प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव 6 सीटर 1.5 डीजल-एमटी
- प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव 7 सीटर 1.5 डीजल एमटी
- प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव 7 सीटर 2-लीटर पेट्रोल-एमटी
- प्रेस्टीज (ओ) एग्जीक्यूटिव 7 सीटर 1.5 डीजल-एटी
इसका बेस मॉडल प्रेस्टीज 4 सीटर कॉन्फिग्रेशन में भी उपलब्ध है और नए प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में भी यह चॉइस मिलेगी।
कहा जा रहा है कि कंपनी सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज से लंबे वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए नए वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। नए एंट्री लेवल वेरिएंट आने से इसकी शुरूआती प्राइस पहले से भी कम हो जाएगी।
नए एंट्री लेवल वेरिएंट प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव में कुछ फीचर की कटौती की जा सकती है। अल्कजार प्रेस्टीज में एलईडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, रिक्लाइन सेकंड और थर्ड रो सीट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और टीपीएमएस जैसे फीचर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके नए बेस वेरिएंट में छोटा इंफोटेनमेंट कम फीचर के साथ दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : हुंडई और किआ मोटर टर्बो-सीएनजी कार पर कर रही है काम
अल्कजार में 115पीएस 1.5 लीटर डीजल और 159पीएस 2-लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
वर्तमान में हुंडई अल्कजार की प्राइस 16.44 लाख से 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है।
यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस