• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार का नया बेस वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जुलाई 07, 2022 10:23 pm | सोनू | हुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Alcazar

हुंडई ने अपनी थ्री-रो एसयूवी अल्कजार का नया बेस वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके पुराने बेस मॉडल प्रेस्टीज को अब प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव से रिप्लेस कर दिया है। कहा जा रहा है कि कंपनी सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज के चलते नया बेस मॉडल उतारा है जिसमें कुछ कम चिप का इस्तेमाल होगा। इसी के साथ इसकी शुरुआती प्राइस भी अब 16 लाख रुपये से कम हो गई है।

यहां देखिए इसके पुराने और नए वेरिएंट की प्राइस लिस्टः

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस (एग्जीक्यूटिव वेरिएंट)

अंतर

प्रेस्टीज पेट्रोल एमटी

16.44 लाख रुपये

15.89 लाख रुपये

(-) 55,000 रुपये 

प्रेस्टीज डीजल एमटी 7-सीटर

16.85 लाख रुपये

16.3 लाख रुपये

(-) 55,000 रुपये

प्रेस्टीज डीजल एमटी 6-सीटर

16.85 लाख रुपये

16.3 लाख रुपये

(-) 55,000 रुपये

प्रेस्टीज डीजल एटी

18.32 लाख रुपये

17.77 लाख रुपये

(-) 55,000 रुपये

बेस वेरिएंट की प्राइस होने के साथ ही अब इसमें कुछ फीचर की भी कटौती हुई है। इसमें अब 10.25 इंच टचस्क्रीन यूनिट (इसकी जगह 8-इंच डिस्प्ले), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और क्रोम डोर हैंडल जैसे फीचर नहीं मिलेंगे।

Hyundai Alcazar panoramic sunroof
Hyundai Alcazar wireless phone charging

इसका प्रेस्टीज वेरिएंट शुरुआत से ही फीचर लोडेड था जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, टायर प्रेशर मॉनिटर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।

प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। यहां देखिए इसके पावरट्रेन ऑप्शन की जानकारीः

इंजन

2-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

159 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

191 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

Hyundai Alcazar rear

हुंडई अल्कजार की प्राइस 15.89 लाख से 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, किआ केरेंस, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और एमजी हेक्टर प्लस से है।

यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई अल्कजार 2021-2024

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience