• English
  • Login / Register

2024 हुंडई अल्कजार vs टाटा सफारी: कौनसी एसयूवी कार खरीदें?

प्रकाशित: सितंबर 21, 2024 10:52 am । सोनूहुंडई अल्कजार

  • 164 Views
  • Write a कमेंट

2024 अल्काजार और सफारी दोनों में करीब एक जैसे फीचर दिए गए हैं, लेकिन ऑन-पेपर स्पेसिफिकेशन के आधार पर कौनसी कार को खरीदना है फायदे का सौदा? जानेंगे आगे

Hyundai Alcazar vs Tata Safari

हाल ही में हुंडई अल्कजार को फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है, इसे ना केवल नए डिजाइन बल्कि कई नए फीचर के साथ भी पेश किया गया है। इस थ्री-रो हुंडई एसयूवी कार का सीधा मुकाबला टाटा सफारी से है, और दोनों में करीब करीब एक जैसे फीचर दिए गए हैं, हालांकि टाटा कार केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है। 2024 हुंडई अल्काजार और टाटा सफारी में से प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन के आधार पर कौनसी कार को लेना है फायदे का सौदा?, जानेंगे आगे:

साइज

मॉडल

2024 हुंडई अल्कजार

टाटा सफारी

अंतर

लंबाई

4560 मिलीमीटर

4668 मिलीमीटर

(-108 मिलीमीटर)

चौड़ाई

1800 मिलीमीटर

1922 मिलीमीटर (बिना ओआरवीएम)

(-122 मिलीमीटर)

ऊंचाई

1710 मिलीमीटर (रूफ रेल्स के साथ)

1795 मिलीमीटर

(-85 मिलीमीटर)

व्हीलबेस

2760 मिलीमीटर

2741 मिलीमीटर

+ 19 मिलीमीटर

Tata Safari Rear 3/4th

  • टाटा सफारी की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई हुंडई अल्कजार से ज्यादा है।

  • खास बात ये है कि अल्कजार की लंबाई कम होने के बावजूद इसका व्हीबलेस सफारी से 19 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है।

इंजन और ट्रांसमिशन

स्पेसिफिकेशन

हुंडई अल्कजार

टाटा सफारी

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

2-लीटर डीजल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

170 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

350 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

Hyundai Alcazar gets dual-barrel headlights

  • 2024 हुंडई अलकज़ार में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। वहीं टाटा सफारी केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है, और इसमें 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है।

  • सफारी अल्कजार के पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन से ज्यादा पावरफुल है। सफारी डीजल अल्कजार से 54 पीएस ज्यादा पावर और 100 एनएम ज्यादा टॉर्क देती है।

  • अल्कजार डीजल और सफारी डीजल दोनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

  • अल्कजार पेट्रोल में 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई अल्कजार डीजल vs टाटा सफारी vs एमजी हेक्टर प्लस: प्राइस कंपेरिजन

फीचर हाइलाइट्स

फीचर

2024 हुंडई अल्कजार

टाटा सफारी

एक्सटीरियर

  • डुअल-बैरल ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • एच-शेप कनेक्टेड एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स

  • रूफ रेल्स

  • शार्क-फिन एंटीना

  • कनेक्टेड एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर

  • फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

  • एलईडी डीआरएल और टेल लाइट्स के लिए वेलकम और गुडबाय एनिमेशन

  • 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

  • रूफ रेल्स

  • शार्क-फिन एंटीना

इंटीरियर

  • डुअल-टोन ब्राउन और हेज़ नेवी ब्लू इंटीरियर

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और डोर आर्मरेस्ट

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • रियर सेंटर आर्मरेस्ट (7-सीटर)

  • रियर विंडो सनशेड

  • तीनों रो में एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • लेयर्ड डैशबोर्ड थीम (चुने गए वेरिएंट के आधार पर)

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री (चुने गए वेरिएंट के आधार पर)

  • लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और आर्मरेस्ट

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • रियर विंडो सनशेड

  • इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

  • आगे और पीछे की सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

कंफर्ट

  • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • सेकंड और थर्ड रो एसी वेंट्स के साथ डुअल-ज़ोन एसी

  • वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ 8 8 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट

  • सेकंड रो पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल थाई सपोर्ट

  • सेकंड रो सीटों के लिए रिट्रैक्टेबल कप होल्डर के साथ ट्रे टेबल

  • पावर-फोल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल एटी)

  • फर्स्ट और सेकंड रो सीटों के लिए वायरलेस फोन चार्जर

  • तीनो रो के लिए टाइप-सी यूएसबी चार्जर

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • मल्टी-ड्राइव मोड (स्पोर्ट, इको और नॉर्मल)

  • ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (स्नो, मड, सैंड)

  • एयर प्यूरीफायर

  • रियर वेंट्स के साथ डुअल-ज़ोन एसी

  • वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 6 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ 4 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट

  • जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट

  • पावर-फ़ोल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल एटी)

  • 45वॉट टाइप-सी फ्रंट यूएसबी चार्जर

  • तीनो रो के लिए टाइप-सी और टाइप ए यूएसबी चार्जर

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • मल्टी-ड्राइव मोड (स्पोर्ट, इको और सिटी)

  • टेरेन रिस्पॉन्स मोड (वेट, रफ़, नॉर्मल)

  • डिस्प्ले के साथ टेरेन रिस्पॉन्स मोड सिलेक्टर

  • एयर प्यूरीफायर

इंफोटेनमेंट

  • 10.25 इंच टचस्क्रीन

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • 12.3 इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 10 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट

  • हिल-होल्ड और हिल-डिसेंट कंट्रोल

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रियर वाइपर के साथ रियर डिफॉगर

  • रेन-सेंसिंग वाइपर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • लेवल 2 एडीएएस

  • 7 एयरबैग तक (6 स्टैंडर्ड)

  • रोलओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल-होल्ड और हिल-डिसेंट कंट्रोल

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रियर वाइपर के साथ रियर डिफॉगर

  • रेन-सेंसिंग वाइपर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • लेवल 2 एडीएएस

  • हुंडई और टाटा दोनों ही एसयूवी में खूब सारे फीचर दिए गए हैं। सफारी में प्रीमियम एक्सटीरियर एलिमेंट्स और कुछ एडिशनल फीचर का एडवांटेज मिलता है। नई अल्काजार की तुलना में सफारी में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लाइट के लिए वेलकम और गुडबाय एनिमेशन, और बड़े 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

  • सफारी कार में जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट दिया गया है, जबकि अल्कजार में इस फीचर का अभाव है।

Tata Safari Cabin

  • सफारी गाड़ी में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। वहीं अल्कजार में 10.25-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

  • दोनों एसयूवी में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, और रियर विंडो सनशेड जैसे फीचर दिए गए हैं।

2024 Hyundai Alcazar Facelift Dashboard

  • अल्कजार में एडिशनल फीचर के तौर पर फ्रंट और सेकंड रो पैसेंजर के लिए वायरलेस फोन चार्जर, और सेकंड रो में रिट्रेक्टेबल कप होल्डर के साथ टेबल ट्रे दी गई है।

  • पैसेंजर सुरक्षा के लिए दोनों एसयूवी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • सफारी टॉप मॉडल में एडिशनल नी एयरबैग समेत कुल 7 एयरबैग दिए गए हैं।

प्राइस

2024 हुंडई अल्काजार

टाटा सफारी

14.99 लाख रुपये से 21.25 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

2024 हुंडई अल्काजार टॉप मॉडल की कीमत टाटा सफारी से करीब 6 लाख रुपये कम है।

कौनसी एसयूवी कार खरीदें?

2024 हुंडई अल्कजार क्रेटा बेस्ड 3 रो एसयूवी कार है, जिसमें काफी सारे फीचर और टर्बो-पेट्रोल व डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। अल्कजार की प्राइस काफी अग्रेसिव है और इसके टॉप मॉडल की कीमत टाटा सफारी टॉप मॉडल से करीब 6 लाख रुपये कम है। टाटा एसयूवी के कंपेरिजन में अल्काजार में ज्यादा कंफर्टेबल रियर सीट एक्सपीरियंस के साथ वायरलेस फोन चार्जर, और रिट्रेक्टेबल कप होल्डर व टेबल ट्रे जैसी खूबियां मिलती है।

वहीं टाटा सफारी ज्यादा महंगी कार है, लेकिन इसमें 2024 अल्काजार के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं, जिनमें जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट, और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाली बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन शामिल है। हालांकि टाटा एसयूवी कार में पेट्रोल इंजन का अभाव है, लेकिन इसका डीजल इंजन ज्यादा पावरफुल है। इसके अलावा सफारी की राइड क्वालिटी भी काफी अच्छी है।

आप 2024 हुंडई अल्कजार और टाटा सफारी में से कौनसी एसयूवी कार खरीदना चाहेंगे? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience