• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट के किस वेरिएंट में मिलेगा कौनसा पावरट्रेन, जानिए यहां

संशोधित: अगस्त 26, 2024 12:11 pm | भानु | हुंडई अल्कजार

  • 368 Views
  • Write a कमेंट

2024 Hyundai Alcazar Variant-wise Powertrain

  • 9 सितंबर 2024 को होगी लॉन्च, 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत
  • 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू की जा चुकी है इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग 
  • 4 वेरिएंट्स: एग्जिक्यूटिव,प्रेस्टीज,प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया जाएगा इसके 2024 मॉडल को
  • पहले की तरह 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस मिलेंगे इसमें
  • पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इसके बेस वेरिएंट एग्ज्क्यिूटिव में ही मिलेगा 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन 
  • केवल टॉप वेरिएंट प्लेटिनम में ही मिलेगा पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट को 9 सितंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने 25000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी। हुंडई ने इसके वेरिएंट अनुसार पावरट्रेन डीटेल्स भी शेयर कर दी है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे,मगर उससे पहले डालिए नजर इसके इंजन स्पेसिफिकेशन पर

संभावित पावरट्रेन

2024 Hyundai Alcazar side

नई अल्कजार में मौजूदा मॉडल वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

वेरिएंट अनुसार पावरट्रेन ऑप्शंस

2024 Hyundai Creta 1.5-litre turbo-petrol engine

यदि आप इस एसयूवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसमें हर वेरिएंट के अनुसार अलग अलग पावरट्रेन और सीटिंग कॉन्फिग्रेशन मिलेगा जो कि इस प्रकार से है:

वेरिएंट

सीटिंग कॉन्फिग्रेशन

टर्बो पेट्रोल

डीज़ल

मैनुअल

ऑटोमैटिक (डीसीटी)

मैनुअल.

ऑटोमैटिक

एग्जिक्यूटिव

6 सीटर

7 सीटर

प्रेस्टीज

6 सीटर

7 सीटर

प्लैटिनम

6 सीटर

7 सीटर

सिग्नेचर

6 सीटर

7 सीटर

  • इसके लोअर वेरिएंट एग्ज्क्यिूटिव और प्रेस्टीज में पेट्रोल और डीजल मैनुअल कॉम्बिनेशन के साथ ही 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन मिलेगा। 
  • दूसरी तरफ इसके टॉप वेरिएंट्स में पेट्रोल डीजल मॉडल के साथ 6 सीटर कॉन्फिग्रेशन मिलेगा। इन इंजन के साथ इन वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इसके प्लेटिनम वेरिएंट 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में सब तरह के इंजन और गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। 
  • इसका टॉप वेरिएंट सिग्नेचर 6 सीटर और 7 सीटर में उपलब्ध रहेगा मगर इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ही दिया जाएगा।

फीचर्स और सेफ्टी

2024 Hyundai Alcazar rear

हुंडई अल्कजार 2024 मॉडल में इसमें 10.25 इंच ड्युअल डिस्प्ले दी जाएगी जिनमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए होगी। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दी जाएगी। अन्य फीचर्स के तौर पर नई अल्कजार में पहले की तरह डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग। जैसे फीचर्स दिए जाएंगे ।

सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही एक बड़ी संभावना ये भी है कि नई अल्कजार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जा सकता है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

संभावित कीमत और मुकाबला

2024 हुंडई अल्कजार की शुरूआती कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 3 रो वेरिएंट्स,टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience