होंडा एसयूवी आरएस बिना कवर के आई नजर,टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू के मुकाबले में उतारी जा सकती है ये कार
प्रकाशित: जुलाई 13, 2022 01:07 pm । भानु
- 917 Views
- Write a कमेंट
होंडा आरएस एसयूवी का प्रोडक्शन वर्जन पहली बार बिना कवर के नजर आया है। इसे जीआईआईएस 2021 इंडोनेशिया में शोकेस किया जा चुका है। बता दें कि होंडा भी भारत में एक एसयूवी लॉन्च करेगी।
स्पॉट की गई कार के लुक्स को देखें तो ये एक एसयूवी क्रॉसओवर जैसी नजर आ रही है। इसके डिजाइन एलिमेंट्स होंडा सिटी जैसे लग रहे हैं। इसके पावरट्रेन डीटेल्स की जानकारी तो सामने नहीं आई है मगर माना जा रहा है कि इसमें या तो अमेज या सिटी वाले इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। ऐसे में इसमें 1.2 पेट्रोल इंजन और 1.5 डीजल इंजन के ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें सिटी सेडान वाला सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो ये कार होंडा सिटी वाले फीचर्स से लैस होकर आ सकती है। मगर इसकी खासियत हाइब्रिड पावरट्रेन ही रहेगी।
चूंकि होंडा भारत के लिए एक नई एसयूवी पर काम कर रही है मगर ये नहीं बताया गया है कि वो कौनसे सेगमेंट के लिए एसयूवी लेकर आएगी। हो सकता है कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में इसे शोकेस कर दे।
0 out ऑफ 0 found this helpful