• English
    • Login / Register

    जयपुर में लाॅन्च हुई होण्डा जैज़, कीमत 5.40 लाख रूपए

    प्रकाशित: जुलाई 16, 2015 12:21 pm । raunakहोंडा जैज़ 2014-2020

    • 17 Views
    • Write a कमेंट

    होण्डा ने अपनी थर्ड जनरेशन जैज़ को राजधानी जयपुर में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 5.40 लाख रूपए रखी गई है। होण्डा अपनी इस नई डीज़ल हैचबैक को देशभर में हिट कराना चाहता है क्योंकि कंपनी की इस कार से काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। टचस्क्रीन नेविगेशन, सीवीटी के साथ स्टेरिंग माउण्टेड पैडल स्विफ्टर्स जैसे कुछ फीचर्स हैचबैक सेग्मेंट में पहली बार दिए गए हैं, जो जैज़ में हैं। होण्डा जैज़ की सीधी टक्कर हुडंई एलीट i20, फिएट पुन्टो ईवो और फाॅक्सवेगन पोलो से होगी। आपको बता दें कि होण्डा जैज़ 8 जुलाई को लाॅन्च हो चुकी है और अब इसे जयपुर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें लगा 1.5 लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन 98.6bhp पावर के साथ 200 Nm टाॅर्क जनरेट करता है। दूसरी ओर, इसका 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 88.8bhp की पावर और 110 Nm का टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके डीज़ल माॅडल में 6-स्पीड मेनुअल और पेट्रोल माॅडल में 5-स्पीड मेनुअल के साथ आॅटोमेटिक-सीवीटी गियर बाॅक्स आॅप्षन दिया गया है।

    इस मौके पर होण्डा कार इण्डिया लि. के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एण्ड डायरेक्टर, रमन कुमार शर्मा ने बताया कि नई होण्डा जैज़ स्टाइल, पैकेजिंग और परफोरमेंस के जरिए ग्राहकों को एक यूनीक पेशकश दी जा रही है। हमें उम्मीद है कि हमारी यह नई हैचबैक लोगों की विशेष जरूरतों को पूरा करेगी। नई जैज़ आॅटो कार बाजार को एक नई दिशा देगा और भारत में होण्डा ब्रांड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’

    Variant Jaipur Ex-showroom prices
    E MT Petrol Rs. 540,500
    S MT Petrol Rs. 605,100
    SV MT Petrol Rs. 656,000
    V MT Petrol Rs. 693,000
    S CVT Petrol Rs. 710,100
    VX MT Petrol Rs. 742,100
    V CVT Petrol Rs. 798,100
    Variant Jaipur Ex-showroom prices
    E MT Diesel Rs. 665,000
    S MT Diesel Rs. 730,600
    SV MT Diesel Rs. 781,500
    V MT Diesel Rs. 828,500
    VX MT Diesel Rs. 877,600
    was this article helpful ?

    होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience