• English
    • Login / Register

    मेड-इन-इंडिया होंडा एलिवेट एसयूवी जापान में हुई लॉन्च: डब्ल्यूआर-वी नाम से किया गया है पेश, जानिए प्राइस और अन्य खूबियां

    प्रकाशित: मार्च 22, 2024 07:35 pm । स्तुतिhonda elevate

    • 1.2K Views
    • Write a कमेंट

    भारत में होंडा एलिवेट एसयूवी को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था और यह 2017 के बाद हुंडई का पूरी तरह से नया प्रोडक्ट था

    Honda Elevate

    • मेड-इन-इंडिया होंडा एलिवेट एसयूवी को जापान में भी लॉन्च किया गया है, वहां इसे होंडा डब्ल्यूआर-वी नाम से उतारा गया है।

    • होंडा इंडिया के एक्सपोर्ट मार्केट में तुर्की, मैक्सिको, मिडल ईस्ट, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल शामिल है।

    • होंडा डब्ल्यूआर-वी जापान वर्जन में एलिवेट वाला 1.5-लीटर इंजन दिया गया है, लेकिन यह इंजन कम पावर और टॉर्क जनरेट करता है।

    • जापान में एलिवेट कार की कीमत 11.54 लाख रुपये से 13.69 लाख रुपये के बीच (भारतीय करेंसी के मुताबिक) रखी गई है।

    • होंडा एलिवेट भारतीय वर्जन की कीमत 11.58 लाख रुपये से 16.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

    होंडा ने एलिवेट एसयूवी को भारत के बाद अब जापान में लॉन्च किया है। भारत में इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार को सितंबर 2023 में उतारा गया था। पिछले छह महीनों में यह कॉम्पेक्ट एसयूवी कार भारत में 30,000 ग्राहकों तक पहुंच गई है।

    जापान में डब्ल्यूआर-वी नाम से हुई लॉन्च

    Honda Elevate

    मेड-इन-इंडिया होंडा एलिवेट को जापान में होंडा डब्ल्यूआर-वी नाम से उतारा गया है। होंडा इंडिया अपनी कारों को लेफ्ट-हैंड-ड्राइव (तुर्की, मैक्सिको और मिडल ईस्ट) और राइट-हैंड-ड्राइव दोनों बाजारों (नेपाल, भूटान, दक्षिण अफ्रीका और एसएडीसी देशों) में लंबे समय से एक्सपोर्ट कर रही है। अब जापान का मार्केट भी होंडा इंडिया के एक्सपोर्ट बिज़नेस में जुड़ गया है।

    होंडा एलिवेट (डब्ल्यूआर-वी) जापान मॉडल से जुड़ी जानकारी

    Honda WR-V Japan-spec

    होंडा एलिवेट जापान मॉडल (डब्ल्यूआर-वी) में भारतीय मॉडल वाला ही 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन यह इंजन 118 पीएस की पावर और 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि, होंडा एलिवेट भारतीय वर्जन में यह इंजन 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि होंडा डब्ल्यूआर-वी में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ केवल सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ही दिया गया है, जबकि एलिवेट भारतीय मॉडल में इस इंजन के 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी दोनों गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।

    Honda WR-V Japan-spec Interior

    एलिवेट एसयूवी के जापान वर्जन में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ छोटा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें सनरूफ का अभाव है। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है।

    होंडा एलिवेट भारतीय वर्जन जापान मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड है। इसमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    होंडा एलिवेट (डब्ल्यूआर-वी) जापान मॉडल की कीमत

    जापान में होंडा डब्ल्यूआर-वी की कीमत 2,098,800 येन से 2,489,300 येन (भारतीय करेंसी के मुताबिक 11.54 लाख रुपये से 13.69 लाख रुपये) के बीच रखी गई है। जबकि, भारत में एलिवेट एसयूवी की प्राइस 11.58 लाख रुपये से 16.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

    was this article helpful ?

    होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience