Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा सिटी हाइब्रिड डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, मई में होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 27, 2022 05:24 pm । स्तुतिहोंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023

  • होंडा सिटी हाइब्रिड कार में रियर साइड पर ई:एचईवी और जेडएक्स बैजिंग दी गई है।
  • इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (98 पीएस), दो इलेक्ट्रिक मोटर और 0.7 किलोवाट आवर बैटरी पैक दिया गया है।
  • कंपनी का दावा है कि यह सेडान कार 26.5 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।
  • यह गाड़ी एडीएएस, 8-इंच टचस्क्रीन और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ आएगी।
  • भारत में सिटी हाइब्रिड की प्राइस 18.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू सकती है।

होंडा सिटी हाइब्रिड कार (सिटी ई:एचईवी) को भारत में मई में लॉन्च होने वाली है। अब यह हाइब्रिड सेडान कार कंपनी के डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो गई है। इस गाड़ी की ऑफिशियल बुकिंग फिलहाल जारी है।

डीलरशिप पर नज़र आए इस मॉडल को प्लेटिनम व्हाइट पर्ल शेड में देखा गया है। यह उन पांच में से एक कलर ऑप्शन है जो इस कार के साथ मिलेगा। सिटी हाइब्रिड कार स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप वेरिएंट जेडएक्स पर बेस्ड है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स के साथ एलईडी डीआरएल्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, नई डिज़ाइन की फॉग लैम्प हाउसिंग और हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल दी गई है। रियर साइड पर इसमें मॉडल स्पेसिफिक बैजिंग भी मिलती है।

इस गाड़ी के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रेगुलर मॉडल की तरह ही इसके केबिन में भी ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है। कंपनी इस कॉम्पेक्ट सेडान के हाइब्रिड वर्जन के साथ ऑटो एसी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दे रही है।

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सिटी हाइब्रिड कार में होंडा सेंसिंग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है। इसके अलावा इसमें लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी सेफ्टी फीचर लिस्ट में छह एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी शामिल है।

इस अपकमिंग सेडान कार में सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (98 पीएस और 127 एनएम), दो इलेक्ट्रिक मोटर और 0.7 किलोवाट आवर बैटरी पैक दिया गया है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 109 पीएस (संयुक्त पावर आउटपुट 126 पीएस) और 253 एनएम है।

इंजन के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सेडान कार 26.5 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। कम स्पीड पर इस हाइब्रिड सेडान कार को प्योर ईवी मोड में भी चलाया जा सकेगा।

कंपनी ने फिलहाल इसकी प्राइस का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी कीमत 18.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर तो गाड़ी मौजूद नहीं है, लेकिन इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्ट्स के 1.5-लीटर वेरिएंट से किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : होंडा सिटी हाइब्रिड का करें इंतजार या चुनें इसके कंपेरिजन वाली दूसरी कार, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1546 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत