होंडा कार डिस्काउंट ऑफरः अप्रैल 2024 में सिटी, एलिवेट और अमेज पर पाएं 83,000 रुपये तक की छूट
-
होंडा अमेज सेडान पर अप्रैल में सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।
-
अमेज पर अधिकतम 83,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।
-
होंडा की कॉम्पेक्ट एसयूवी एलिवेट पर 19,000 रुपये तक का लिमिटेड टाइम बेनिफिट मिल रहा है।
-
होंडा सिटी और अमेज के स्पेशल एडिशन पर भी डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।
-
होंडा सिटी पर 71,500 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
-
सभी ऑफर अप्रैल 2024 के अंत तक मान्य हैं।
होंडा अपनी कारों पर अप्रैल में 83,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस महीने कंपनी होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान को छोड़कर सिटी, अमेज और एलिवेट तीनों कारों पर छूट मिल रही है। यहां देखें होंडा के सभी मॉडल-वाइज डिस्काउंट ऑफर:
अमेज
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
मुफ्त एसेसरीज (ऑप्शनल) |
12,349 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
4,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
कार एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
होंडा कार एक्सचेंज बोनस |
6,000 रुपये |
अमेज एलीट एडिशन के लिए फायदे |
30,000 रुपये |
अधिकतम फायदे |
83,000 रुपये तक |
-
होंडा अमेज कार पर ग्राहक नकद डिस्काउंट या फ्री एसेसरीज में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
-
अमेज ई बेस वेरिएंट (बंद हो चुके) पर 5,000 रुपये नकद डिस्काउंट या 6,298 रुपये तक की मुफ्त एसेसरीज का विकल्प मिल रहा है। बंद होने के दौरान इसक वेरिएंट की कीमत 7.20 लाख रुपये थी।
-
अमेज एलीट एडिशन पर 30,000 रुपये तक का स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। नई अमेज सेडान के इस वेरिएंट पर अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है।
-
2024 होंडा अमेज की कीमत 7.93 लाख रुपये से शुरू होकर 9.96 लाख रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट, सिटी और अमेज की प्राइस में हुआ इजाफा, एलिवेट और सिटी में 6 एयरबैग हुए स्टैंडर्ड
पांचवी जनरेशन सिटी
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
मुफ्त एसेसरीज (ऑप्शनल) |
10,897 रुपये तक |
नकद डिस्काउंट (केवल जेडएक्स वेरिएंट पर) |
15,000 रुपये तक |
जेडएक्स वेरिएंट क लिए फ्री एसेसरीज (ऑप्शनल) |
16,296 रुपये तक |
कार एक्सचेंज बोनस (केवल जेडएक्स वेरिएंट पर) |
15,000 रुपये |
कार एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
4,000 रुपये |
होंडा कार एक्सचेंज बोनस |
6,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
एलिगेंट एडिशन के लिए फायदे |
36,500 रुपये |
अधिकतम फायदे |
71,500 रुपये तक |
-
होंडा पांचवी जनरेशन सिटी सेडान पर ग्राहक नकद डिस्काउंट या फ्री एसेसरीज में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
-
सिटी जेडएक्स वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट, फ्री एसेसरीज और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
-
सिटी सेडान पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट भी मिल रहा है।
-
इस कार पर मौजूदा होंडा कस्टमर को 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकेगा।
-
सिटी एलिगेंट एडिशन पर 36,500 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। जबकि, सिटी जेडएक्स वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
होंडा सिटी की कीमत 12.08 लाख रुपये से 16.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
एलिवेट
ऑफर्स |
राशि |
लिमिटेड पीरियड सेलिब्रेशन ऑफर |
19,000 रुपये |
-
होंडा एलिवेट एसयूवी पर 19,000 रुपये तक का लिमिटेड पीरियड सेलिब्रेशन ऑफर दिया जा रहा है।
-
इस एसयूवी कार पर कोई एडिशनल एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस नहीं मिल रहा है।
-
एलिवेट 2024 मॉडल की कीमत 11.91 लाख रुपये से 16.43 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें: किया सेल्टोस के नए ऑटोमेटिक वेरिएंट्स हुए लॉन्च, फीचर लिस्ट भी हुई अपडेट
नोट : ऊपर बताए गए सभी डिस्काउंट ऑफर शहर व राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नजदीकी होंडा डीलरशिप पर संपर्क करें।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।