• English
  • Login / Register

ऐसा होगा एमजी ग्लॉस्टर का इंटीरियर, दिवाली 2020 तक होगी लॉन्च

संशोधित: अक्टूबर 08, 2020 12:56 pm | cardekho | एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022

  • 7K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट (08/10/2020) : एमजी ग्लोस्टर भारत में लॉन्च हो गई है। इसे चार वेरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प और सावी में पेश किया गया है। इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।

  • एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) के प्रोडक्शन मॉडल का इंटीरियर कैमरे में कैद हुआ है।
  • इसमें प्रीमियम टेन-ब्लैक ड्यूल-टोन थीम दी गई है।
  • टेन अपहोल्स्ट्री पर डायमंड क्विल्टिड पेटर्न स्टिचिंग की गई है।
  • भारत में इसे दिवाली तक लॉन्च किया जा सकता है।
  • इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा।

एमजी मोटर्स (MG Motors) इन दिनों अपनी फुल साइज 7-सीटर एसयूवी ग्लॉस्टर (Gloster) पर काम कर रही है, भारत में यह कंपनी का हेक्टर, जेडएस ईवी और हेक्टर प्लस के बाद चौथा प्रोडक्ट होगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह कार मेक्सस डी90 और एलडीवी डी90 नाम से उपलब्ध है, जबकि भारत में यह ग्लॉस्टर नाम से बेची जाएगी। कंपनी ने इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था, अब इसके प्रोडक्शन मॉडल के इंटीरियर की तस्वीरे कैमरे में कैद हुई है।

कैमरे में कैद हुई एमजी ग्लॉस्टर की फोटोज पर गौर करें तो इसे प्रीमियम लुकिंग ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम के साथ पेश किया जाएगा। इसके केबिन में ड्यूल-टोन टेन और ब्लैक कोम्बिनेशन दिया गया है, जो देखने में काफी अच्छा और प्रीमियम क्वालिटी का लगता है। इसके केबिन में जगह-जगह एलईडी लाइटों का इस्तेमाल हुआ है, जो इसमें डायमंड लाइटिंग का फील लाते हैं। इसकी अपहोल्स्ट्री पर भी डायमंड क्विल्टिड पेटर्न स्टिचिंग की गई है।

केवल इतना ही नहीं, इस अपकमिंग कार में ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी जैसे अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर भी मिलेंगे। अगर आप इसकी ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

एमजी ग्लॉस्टर को भारत में 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसका पेट्रोल इंजन 224 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं डीजल इंजन का पावर आउटपुट 218पीएस/480एनएम होगा। इसके इंटरनेशनल मार्केट की तरह इंडियन कार मॉडल में भी पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक और डीजल वेरिएंट में 8-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स दिया जाएगा।

एमजी ग्लॉस्टर को भारत में दिवाली 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 35 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा।

यह भी पढ़ें : अब जूमकार के जरिए मंथली सब्सक्रिप्शन पर मिलेंगी एमजी मोटर्स की कारें

was this article helpful ?

एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience