हुंडई अल्कजार एसयूवी जून 2021 के तीसरे सप्ताह में हो सकती है लॉन्च
संशोधित: मई 24, 2021 10:35 am | स्तुति | हुंडई अल्कजार 2021-2024
- 590 Views
- Write a कमेंट
-
अल्कजार कार को जून के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।
-
यह एक थ्री-रो एसयूवी कार है जो क्रेटा एसयूवी पर बेस्ड है। इसकी लंबाई इससे 150 मिलीमीटर ज्यादा है।
-
इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल (159 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
-
भारत में अलकाज़ार एसयूवी की प्राइस 13 लाख रुपए से 20 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।
हुंडई अपनी अल्कजार एसयूवी को जून 2021 के तीसरे सप्ताह तक लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी की अनऑफिशियल बुकिंग कंपनी के चुनिंदा डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है।
यह एसयूवी कार क्रेटा के थ्री-रो वर्जन पर बेस्ड है। इसकी लंबाई इससे 150 मिलीमीटर ज्यादा है। यह अपकमिंग कार 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आएगी। तीसरी रो की सीटों पर इसमें 50:50 स्प्लिट फोल्डिंग ऑप्शन मिलेगा।
इस 5-सीटर कार में दो इंजन ऑप्शंस 2.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (159 पीएस/191 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) दिए जाएंगे। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए जाएंगे।
पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें कई सारे एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। अलकाज़ार कार में क्रेटा वाली ही फीचर लिस्ट मिलेगी, इसके अलावा इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल होंगे।
अनुमान है कि भारत में हुंडई अल्कजार कार की प्राइस 13 लाख रुपए से 20 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। इसकी कीमत क्रेटा से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रुपए से 17.67 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।
यह भी पढ़ें : दूसरी सुनवाई में महिंद्रा जीप के बीच ऑस्टेलियन कोर्ट में विवाद सुलझा,जानिए क्या था मामला