• English
  • Login / Register

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग 10 अक्टूबर से होगी शुरू, डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी भी आई सामने

प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2022 05:43 pm । स्तुतिटाटा टियागो ईवी

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Tata Tiago EV

  • टियागो ईवी टाटा के पोर्टफोलियो में अब तक की सबसे ज्यादा सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।
  • टाटा जल्द ही इस इलेक्ट्रिक कार को कई मुख्य शहरों के चुनिंदा मॉल में शोकेस करेगी।
  • इसकी टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 से शुरू होगी, जबकि इसकी डिलीवरी अगले साल शुरू होगी।
  • कस्टमर इंक्वायरी के आधार पर कंपनी इस गाड़ी के 24 किलोवाट आवर वेरिएंट्स के प्रोडक्शन को प्राथमिकता देगी।
  • टियागो इलेक्ट्रिक के साथ टाटा अब 80 नए शहरों में एंट्री करने वाली है और अपने ईवी नेटवर्क को 165 से ज्यादा शहरों में बढ़ा रही है।

टाटा ने टियागो ईवी को एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की बुकिंग 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जबकि इसकी डिलीवरी अगले साल शुरू होगी। टाटा जल्द ही इस इलेक्ट्रिक कार को कई मुख्य शहरों के चुनिंदा मॉल में डिस्प्ले करेगी। इस गाड़ी की टेस्ट ड्राइव दिसंबर के अंत में शुरू होगी।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मार्केटिंग सेल्स एन्ड स्ट्रेटेजी हेड विवेक श्रीवास्त ने बताया कि "ज्यादातार सवाल टियागो ईवी के 24 किलोवाट आवर वाले वेरिएंट्स को लेकर पूछे जा रहे हैं, ऐसे में हमने ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस वेरिएंट के प्रोडक्शन को पहले प्राथमिकता दी है।"

टियागो इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग के साथ टाटा अब 80 नए शहरों में कदम रखने जा रही है और अपने ईवी नेटवर्क को 165 से ज्यादा शहरों में बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव: फेसलिफ्ट टाटा हैरियर पहली बार एडीएएस फीचर के साथ टेस्टिंग के दौरान दिखी

स्पेसिफिकेशन

टियागो ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शंस 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर के साथ आती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर इन बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 61पीएस/104एनएम और 75 पीएस/114 एनएम का आउटपुट देती है। यह इलेक्ट्रिक कार 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 250 किलोमीटर की रेंज तय करती है, जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह दोनों फिगर मॉडिफाइड इंडियन ड्राइविंग साइकिल सर्टिफाइड (एमआईडीसी) हैं। टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में फोर-लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग और दो ड्राइव मोड सिटी और स्पोर्ट भी दिए गए हैं।

Tata Tiago EV charging

यह गाड़ी चार चार्जिंग ऑप्शंस 15ए सॉकेट चार्जर (8.7 घंटे तक), 3.3 किलोवाट एसी चार्जर (6.4 घंटे तक), 7.2 किलोवाट एसी चार्जर (3.36 घंटे तक) और डीसीटी फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है। इसे डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिए 10 से 80 परसेंट चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा टियागो ईवी Vs टिगॉर ईवी Vs नेक्सन ईवी : प्राइस, बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग टाइम कंपेरिजन

प्राइस व कंपेरिजन

Tata Tiago EV rear

भारत में टाटा टियागो ईवी की प्राइस 8.49 लाख रुपये से  11.79  लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। टाटा की इस एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार का सीधे तौर पर मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन यह सिट्रोएन सी3 ईवी के मुकाबले एक अफोर्डेबल ऑप्शन जरूर साबित होगा। 

यह भी देखें : टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा टियागो ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience