• English
  • Login / Register

2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो: जानिए इस इवेंट से जुड़े हर सवाल का जवाब

प्रकाशित: नवंबर 08, 2024 03:00 pm । सोनू

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में ऑटो एक्सपो, ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो, और बैटरी शो समेत कई एग्जीबिशन लगेंगी

मार्च 2024 में हमें अपकमिंग 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो की तारीख का पता चला, यह इवेंट 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। अब नवंबर में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियुश गोयल ने अपकमिंग भारत मोबिलिटी एक्सपो से जुड़ी कई नई जानकारी साझा की है।

क्या आएगा नजर?

Bharat Mobility Global Expo 2025

2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में एक ही छत के नीचे इलेक्ट्रिक कार, टू-व्हीलर, और कंस्ट्रक्शन मशीनरी के अलावा ऑटो पार्ट्स, कंपोनेंट्स, टायर, बैटरी, और व्हीकल सॉफ्टवेयर आदि को डिस्प्ले किया जाएगा। इसके अलावा एक्सपो में 15 से ज्यादा कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी।

2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में निम्नलिखित एग्जीबिशन: ऑटो एक्सपो मोटर शो (इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल समेत), ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो, मोबिलिटी टेक पवेलियन (कनेक्टेड और ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी, इंफोटेनमेंट आदि), अर्बन मोबिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शो (सस्टेनेबल अर्बन ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम - ड्रोन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और इंफ्रा आदि), बैटरी शो (बैटरी टेक्नोलॉजी और स्टोरेज सोल्यूशन), कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट एक्सपो, स्टील पवेलियन, टायर शो, और साइकिल शो (न्यू मॉडल, एसेसरीज, और इनोवेशन) समेत कई अन्य स्पेशल एग्जीबिशन लगेगी।

यह भी पढ़ें: किआ की नई एसयूवी कार का डिजाइन स्केच हुआ जारी

तीन जगह आयोजित होगा एक्सपो

अगले साल भारत मोबिलिटी एक्सपो दिल्ली एनसीआर में तीन जगह आयोजित किया जाएगा, जिनमें भारतमंडपम (प्रगति मैदान), द्वारका की यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर), और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट शामिल है।

ये कार कंपनियां आ सकती है नजर

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा, मारुति, और महिंद्रा के अलावा टोयोटा, स्कोडा, और किआ जैसी कार कंपनियां हिस्सा ले सकती है। इसके अलावा मर्सिडीज-बेंज जैसी लग्जरी कार कंपनी भी अपने प्रोडक्ट शोकेस कर सकती है। इस एक्सपो का प्रमुख हाइलाइट मारुति ईवीएक्स, न्यू जनरेशन स्कोडा सुपर्ब, न्यू जनरेशन स्कोडा कोडिएक, और अपकमिंग किआ एसयूवी कार हो सकती है।

आप 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में किन ब्रांड और प्रोडक्ट को देखना चाहते हैं? हमें अपने विचार कमेंट में बताइए।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience