हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन और हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन के डिजाइन में कितना है अंतर? जानिए यहां
प्रकाशित: सितंबर 08, 2024 12:07 pm । भानु । हुंडई क्रेटा
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
हाल ही में हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन लॉन्च हुआ है जिसको ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। क्रेटा से पहले हुंडई अपनी एक्सटर का भी ऐसा ही एडिशन लॉन्च कर चुकी है जो इसकी पहली एनिवर्सरी के मौके पर लॉन्च हुआ था। हमनें यहां दोनों कारों के इन स्पेशल एडिशंस को कंपेयर किया है जिसके बारे में ज्यादा डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:
फ्रंट
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
एक्सटर और क्रेटा दोनों के फ्रंट में ब्लैक कलर की ग्रिल और ब्लैक कलर में ही क्रोम एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि एक्सटर एसयूव में बंपर के लोअर सेक्शन पर रेड इंसर्ट्स दिए गए है जो कि हुंडई क्रेटा में नहीं दिया गया है। यहां तक कि दोनों एसयूवी की फ्रंट स्किड प्लेट को ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। दोनों एसयूवी के लोगो को भी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है और 'एक्सटर' के मॉनिकर को मैट ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
साइड
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
साइड प्रोफाइल की बात करें तो एक्सटर में 15 इंच के ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं वहीं क्रेटा में इससे बड़े 17 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। दोनों कारों में स्पोर्टी ब्लैक लुक वाले रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। इनकी ओआरवीएम्स,रूफ रेल्स और साइड सिल्स को भी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
इसके अलावा एक्सटर और क्रेटा के इन स्पेशल एडिशन में टेलगेट के राइट साइड के बॉटमउ में 'नाइट' नाम का एंब्लम भी दिया गया है। ब्लैक कलर्ड एलिमेंट्स के अलावा एक्सटर के टेलगेट पर रेड इंसर्ट्स भी दिए गए हैं जबकि क्रेटा में ऑल ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। दोनों एसयूवी कारों मे रूफ स्पॉयल और शार्क फिन एंटीना को भी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
केबिन और फीचर्स
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
दोनों एसयूवी कारों के एक्सटीरियर की तरह इंटीरियर में भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। एक्सटर में आपको डैशबोर्ड पर रेड एसेंट्स मिल जाएंगे तो वहीं क्रेटा में ब्रास इंसर्ट्स दिए गए हैं। स्पोर्टी लुक देने के लिए क्रेटा में मैटल पैडल्स भी दिए गए हैं। चूंकि इन दोनों एसयूवी कारों के ये स्पेशल एडिशन टॉप वेरिएंट्स पर बेस्ड हैं इसलिए ये काफी फीचर लोडेड हैं।
क्रेटा नाइट एडिशन में ड्युअल 10.25-इंच डिजिटल स्क्रीन, एंबिएंट लाइटिंग सेटअप, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), एक 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
दूसरी तरफ एक्सटर नाइट एडिशन में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, एक सनरूफ और एक डैश कैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए एक्सटर में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, एक टीपीएमएस और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
स्पेसिफिकेशन |
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन |
|
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ ऑप्शनल सीएनजी किट |
पावर |
83 पीएस |
69 पीएस (सीएनजी मोड) |
टॉर्क |
114 एनएम |
95.2 एनएम (सीएनजी मोड) |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल/ 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड मैनुअल |
स्पेसिफिकेशन |
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन |
इंजन |
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, सीवीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी |
कीमत और मुकाबला
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत 14.51 लाख रुपये से लेकर 20.15 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, और एमजी एस्टर से है।
दूसरी तरफ हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन की कीमत 8.38 लाख रुपये से लेकर 10.43 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला टाटा पंच से है। इसके अलावा इसे मारुति फ्रॉन्क्स, और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।