कोरोना के बीच मिल रहे हैं कुछ ऐसे अच्छे संकेत, पढ़िए इस गुडन्यूज राउंडअप में
कोरोना के खिलाफ महीनों से चली आ रही लड़ाई अभी भी जारी है। कोरोना से हमेशा से ही बुरी खबरों का पर्याय रहा है, मगर इससे चल रहे संघर्ष के बीच कुछ अच्छी खबरें भी सामने आई है जिन्हें हम आपके साथ यहां शेयर कर रहे हैं। तो चलिए डालते हैं गुडन्यूज के डोज़ पर एक नजर:-
अब तक 29 लाख लोग ठीक हो चुके हैं इस बीमारी से
कोविड-19 हमारे समय का सबसे अधिक संक्रामक वायरस है जो वैश्विक स्तर पर 66 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है। शुरूआत में तो इससे लड़ने में दुनियाभर की चिकित्सा व्यवस्था को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है, मगर अब धीरे-धीरे स्थितियां बेहतर हो रही है और अब तक 29 लाख लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
पूरी तरह से कोरोना फ्री हुआ न्यूजीलैंड
जब पूरी दुनिया को कोरोना ने अपनी जद में ले लिया था और इसके गंभीर परिणाम हमारे सामने आ रहे थे तो, हर किसी के मन में बस यही सवाल था कि क्या कभी हमें इससे छुटकारा मिल भी पाएगा या नहीं? मगर, न्यूजीलैंड ने हमें ये उम्मीद दे दी है। इस छोटे से देश की सरकार के अथक प्रयासों और वहां के लोगों की सजगता का ही नतीजा है कि आज न्यूजीलैंड कोरोना से मुक्त हो चुका है। 14 दिनों से यहां कोविड-19 से जुड़ा कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: मारुति ने महिंद्रा फाइनेंस से मिलाया हाथ, अब ग्राहकों को मिलेंगे पहले से ज्यादा ईएमआई ऑप्शन
कोविड-19 वैक्सीन के नतीजों से जग रही उम्मीद
भारत जैसा देश इस वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन पर कहीं ज्यादा निर्भर है और अभी वैक्सीन तैयार किए जाने की दिशा में अच्छे काम हो रहे हैं। भारत बायोटेक समेत कई सारी फार्मास्यूटिकल कंपनी और शोधकर्ताओं के अनुसार वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार किए जाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास हो रहे हैं, मगर आने वाले कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण होंगे।
कोरोनावायरस के खात्मे के लिए अफोर्डेबल सेल्फ क्लीनिंग फेसमास्क हुए तैयार
इजरायली शोधकर्ताओं ने एक नए तरह का फेस मास्क तैयार किया है जो कोरोनावायरस (COVID-19) को खत्म करने की ताकत रखता है। इसमें सेल्फ-क्लीनिंग मैकेनिज्म है और ऐसा करने के लिए यह केवल आपके स्मार्टफोन चार्जर से पावर लेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि अमेरिका में ये यूनीक फेसमास्क केवल 1 अमेरिकी डॉलर (75.58 भारतीय रुपये) में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: इन 5 तरीकों से बनाएं अपनी पुरानी कार को मॉडर्न
कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वाली एंटीबॉडीज़ मिली
हमारे शरीर में वायरस को फैलने से रोकने के लिए एंटीबॉडी बनाने की शक्ति होती है। दुनियाभर में तैयार होने वाली वैक्सीन का आधार भी यह एंटीबॉडीज़ ही होती हैं। ऐसी ही एक वैक्सीन पर काम करने वाले वैज्ञानिकों की एक टीम ने खुलासा किया है कि उन्होंने कोविड 19 वायरस को बेअसर करने वाली एंटीबॉडी की पहचान की है। इन एंटीबॉडी को 2003 में सार्स वायरस (SARS Virus) से संक्रमित एक मरीज से लिया गया था।
कोविड 19 से जंग में जीते मरीज की सकारात्मक ऊर्जा से भर देने वाली कहानी
हमारे लिए कोरोनावायरस ऐसा अदृश्य दुश्मन है जो हमारी जिंदगी को पूरी तरह से तबाह कर सकता है। इस स्थिति को कोविड 19 बीमारी से ग्रस्त मरीज से बेहतर और कोई समझ नहीं सकता है। ऐसे ही एक संघर्ष की कहानी मुंबई निवासी फोटो जर्नलिस्ट की है जो अपनी ड्यूटी करते हुए इस गंभीर बीमारी की जद में आ गए थे। उनकी इस पूरी दास्तान को बेहतर ढंग से समझने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: निसर्ग साइक्लोन से प्रभावित ग्राहकों की मदद को आगे आई मारुति, उठाए ये कदम