लद्दाख में तैयार हुई दुनिया की सबसे उंचाई पर स्थित मोटरेबल रोड,जानिए इसके बारे में
प्रकाशित: अगस्त 07, 2021 06:47 pm । भानु
- 3.4K Views
- Write a कमेंट
लद्दाख के पूर्वी इलाके में काफी समय से चल रहा उमलिंग ला पास रोड प्रोजेक्ट अब पूरा हो गया है। 19300 फीट की उंचाई पर स्थित ये दुनिया की सबसे उंची मोटरेबल रोड होगी। इसे बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा तैयार किया गया है जिसकी उंचाई माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप से भी उंची है। यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी की अपील: कार कंपनियां एक साल में फ्लेक्स इंजन तैयार करने पर शुरू करें काम
समुद्र तल के मुकाबले यहां 50 प्रतिशत से भी कम ऑक्सीजन लेवल रहता है। ये सड़क करीब 52 किलोमीटर लंबी है जो कि पूर्वी लद्दाख के चुमार सेक्टर को कनेक्ट करेगी। इस रोड प्रोजेक्ट के बनने के बाद अब यहां ट्यूरिज्म और भी ज्यादा बढ़ने के आसार हैं। यहां का तापमान माइनस 40 डिग्री तक पहुंच जाता है जिससे इस प्रोजेक्ट को तैयार करना भी आसान नहीं था।
उमलिंग ला पास से पहले दुनिया में सबसे ज्यादा उंचाई पर स्थित रोड बोलिविया में थी जो 18,953 फीट की उंचाई पर मौजूद है। भारत में खारदुंग ला पास भी काफी उंचाई पर स्थित सड़क है जो 17,582 फीट पर मौजूद है।
0 out ऑफ 0 found this helpful