• English
    • Login / Register

    इस महीने टाटा टियागो, टिगॉर, नेक्सन, हैरियर और सफारी पर पाएं 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर

    प्रकाशित: अप्रैल 06, 2022 11:56 am । भानु

    • 638 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा इस अप्रैल अपनी टियागो, टिगॉर, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसी कारों पर 45,000 रुपये तक के डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। हालांकि इन सभी कारों पर कंपनी केवल एक्सचेंज डिस्काउंट ही दे रही है। वहीं टियागो और टिगॉर के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर एडिशनल कैश डिस्काउंट दे रही है। इस महीने कंपनी अपने टियागो सीएनजी और टिगॉर सीएनजी पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। वहीं कंपनी के अल्ट्रोज, पंच और नेक्सन ईवी एवं टिगॉर ईवी पर भी कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। 

    मॉडल वाइज ऑफर कुछ इस प्रकार से हैं:

    टाटा टियागो/टिगॉर

    ऑफर्स

    अमाउंट

    कैश डिस्काउंट (केवल एक्सजेड और एक्सजेड+ ट्रिम्स के साथ)

    10,000 रुपये

    एक्सचेंज डिस्काउंट

    10,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

      3,000 रुपये

    कुल डिस्काउंट

      23,000 रुपये तक

    •  टियागो और टिगॉर के एक्सई, एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट्स पर केवल एक्सचेंज ऑफर की पेशकश की जा रही है। 
    •  यदि आप इनका टॉप मॉडल एक्सजेड और एक्सजेड प्लस लेते हैं तो ​इनपर आपको एडिशनल 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा। 
    •  टाटा टियागो की प्राइस 5.23 लाख रुपये से लेकर 7.33 लाख रुपये के बीच है। 
    •  टाटा टिगॉर की प्राइस 5.83 लाख रुपये से लेकर 8.15 लाख रुपये के बीच है। 

     टाटा नेक्सन

     

    ऑफर्स

    अमाउंट

    एक्सचेंज डिस्काउंट

    15,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

      5,000 रुपये

    कुल डिस्काउंट

      20,000 रुपये तक

    •  नेक्सन पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
    • इस कार के पेट्रोल वेरिएंट्स पर भी कोई एक्सचेंज​ डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। हालांकि कंपनी इसके साथ 3000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश जरूर कर रही है।
    • यदि आप इसका डीजल वेरिएंट लेते हैं तो आप पूरे 20,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
    • इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की प्राइस 7.43 लाख रुपये से लेकर 13.74 लाख रुपये के बीच है। 

     टाटा हैरियर 

     Tata Harrier

    ऑफर्स

    अमाउंट

    एक्सचेंज डिस्काउंट

    40,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

      5,000 रुपये

    कुल डिस्काउंट

      45,000 रुपये तक

    •  हैरियर पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। इस कार पर केवल एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बेनिफिट ही दिए जा रहे हैं।
    • नई टाटा हैरियर की प्राइस 14.53 लाख रुपये से लेकर 21.81 लाख रुपये के बीच है। 

     टाटा सफारी

     

    ऑफर्स

    अमाउंट

    एक्सचेंज डिस्काउंट

    40,000 रुपये

    कुल डिस्काउंट

    40,000 रुपये तक

    •  यदि आप सफारी एसयूवी लेते हैं तो आपको 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
    • इस कार पर कोई कैश या कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। 
    • टाटा सफारी की कीमत 15.02 लाख रुपये से लेकर 23.33 लाख रुपये के बीच है। 

     (सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार)

    नोट: इन सभी कारों के चुनिंदा मॉडल्स और वेरिएंट्स पर ही ये ऑफर्स दिए जा रहे हैं जो राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। इनके बारे में ज्यादा जानने के लिए नजदीकी टाटा डीलरशिप्स से संपर्क करें।

    was this article helpful ?

    टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience