Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोर्ड ईकोस्पोर्ट अगले साल हो सकती है ब्रिटेन में लाॅन्च

प्रकाशित: नवंबर 23, 2015 06:56 pm । sumitफोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

Ford EcoSport

अग्रणी कार निर्माता कंपनी फोर्ड अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट को ब्रिटेन (यूके) में अगले साल लाॅन्च करने की योजना बना रही है। सूत्रों के अुनसार, यूके वर्जन की ईकोस्पोर्ट की अनुमानित कीमत करीब 17.68 लाख रूपए होगी, वहीं यह माॅडल 17.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने मे सक्षम होगी। ईकोस्पोर्ट का निर्माण चेन्नई प्लांट के में होगा और यही से इसका एक्सपोर्ट किया जाएगा। ईकोस्पोर्ट की डिलीवरी देने की शुरूआत जून, 2016 से होगी।

Ford EcoSport

ईकोस्पोर्ट के इंडियन और ब्रिटिश वर्जन में एक समान 1.0-लीटर का ईकोबूस्ट इंजन दिया जाएगा, जो 15 बीएचपी अतिरिक्त पावर के साथ 138 बीएचपी पावर जनरेट करेगा। इसके परिणामस्वरूप ईकोस्पोर्ट को 0 से 100 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड तक पहुंचने में 1 सेकेण्ड कम समय लगेगा। इस इंजन के साथ ही 5-स्पीड गियर बाॅक्स दिए जाएंगे।

ईको स्पोर्ट में कुछ बदलाव किए जाने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि ब्रिटिश ईकोस्पोर्ट माॅडल में बेहतर कंट्रोल और सुपीरियर इंटीरियर क्लालिटी के साथ स्टेरिंग सिस्टम दिया जाएगा। कंपनी की ओर से कहा गया है कि बेहतर साउंट इनसुलेशन इस कार में दिया जाएगा। वहीं इसके सस्पेशन में कुछ बदलाव किया गया है इसमें नए डैम्पर दिए जाएंगे व इसका सस्पेंशन दस मिमी से कम है।

अमेरिकन आॅटो मेकर की ओर से ईकोस्पोर्ट में रियर व्यू कैमरा के साथ अपग्रेड सोनी स्टीरियो स्पोर्टिंग ब्लूटूथ सिस्टम देने की उम्मीद हैं, जबकि इंग्लिश वर्जन में स्पेयर व्हील को हटाया जा सकता है। इसके साथ ब्लैक पैक सिस्टम दिया जाएगा जो कि ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करेगा। ब्लैक पैक के साथ ब्लैक अलाॅय, डोर मिरर और रूफ मिरर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे, वहीं दूसरी ओर ईकोस्पोर्ट में स्पोर्टी लुक देने के लिए रूफ रेल को हटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

s
द्वारा प्रकाशित

sumit

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत