Login or Register for best CarDekho experience
Login

31 जनवरी को उठेगा फोर्ड फीगो क्रॉस से पर्दा

प्रकाशित: जनवरी 25, 2018 12:49 pm । dhruv attri

Ford Ka Trail

फोर्ड इन दिनों फीगो हैचबैक के क्रॉसओवर वर्जन फीगो क्रॉस पर काम कर रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि इसे 31 जनवरी को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। फोर्ड कारों की रेंज में इसे ईकोस्पोर्ट के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी शुरूआती कीमत 5.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास होगी। इसका मुकाबला हुंडई आई20 एक्टिव, फॉक्सवेगन क्रॉस पोलो और फिएट अवेंच्यूरा से होगा।

फीगो क्रॉस का डिजायन रेग्यूलर मॉडल से ज्यादा आकर्षक और दमदार है। इस में साइड क्लेडिंग, फॉक्स स्किड प्लेटें, ब्लैक मेश ग्रिल और नए बंपर दिए गए हैं जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। इस में रूफ रेल्स और 15 इंच के व्हील भी दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रेग्यूलर मॉडल से करीब 15-20 एमएम ज्यादा ऊंची होगी।

Ford EcoSport Facelift

फोर्ड फीगो और फीगो क्रॉस के केबिन में भी कई बदलाव नज़र आएंगे। फीगो क्रॉस में ईकोस्पोर्ट वाला सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करेगा।

इंजन से जुडी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर ड्रैगन सीरीज इंजन दिया जा सकता है, जो 90 पीएस की पावर देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का टीडीसीआई इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर देगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

Share via

Ford Figo Cross पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत