31 जनवरी को उठेगा फोर्ड फीगो क्रॉस से पर्दा
प्रकाशित: जनवरी 25, 2018 12:49 pm । dhruv attri
- 14 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड इन दिनों फीगो हैचबैक के क्रॉसओवर वर्जन फीगो क्रॉस पर काम कर रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि इसे 31 जनवरी को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। फोर्ड कारों की रेंज में इसे ईकोस्पोर्ट के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी शुरूआती कीमत 5.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास होगी। इसका मुकाबला हुंडई आई20 एक्टिव, फॉक्सवेगन क्रॉस पोलो और फिएट अवेंच्यूरा से होगा।
फीगो क्रॉस का डिजायन रेग्यूलर मॉडल से ज्यादा आकर्षक और दमदार है। इस में साइड क्लेडिंग, फॉक्स स्किड प्लेटें, ब्लैक मेश ग्रिल और नए बंपर दिए गए हैं जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। इस में रूफ रेल्स और 15 इंच के व्हील भी दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रेग्यूलर मॉडल से करीब 15-20 एमएम ज्यादा ऊंची होगी।
फोर्ड फीगो और फीगो क्रॉस के केबिन में भी कई बदलाव नज़र आएंगे। फीगो क्रॉस में ईकोस्पोर्ट वाला सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करेगा।
इंजन से जुडी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर ड्रैगन सीरीज इंजन दिया जा सकता है, जो 90 पीएस की पावर देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का टीडीसीआई इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर देगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।