Login or Register for best CarDekho experience
Login

आधिकारिक तौर पर शुरू हुई फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की बुकिंग

प्रकाशित: नवंबर 03, 2017 11:49 am । raunakफोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

फोर्ड ने आधिकारिक तौर पर फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग राशि के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, अलग-अलग डीलरशिप बुकिंग के लिए 20,000 रूपए से 50,000 रूपए तक ले रहे हैं।

कंपनी का कहना है कि पांच नवंबर से इसे अमेज़न डॉट इन से भी बुक किया जा सकेगा। दिलचस्प बात ये है कि अमेज़न से इसे शुरूआत के 123 ग्राहक ही बुक कर पायेंगे। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा। इसकी कीमत सात लाख रूपए से 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। भारत में इसे 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन के मामले में नई ईकोस्पोर्ट पुराने मॉडल से काफी अलग होगी। पुराने मॉडल में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया था, जबकि नई ईकोस्पोर्ट में एक पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, इसकी पावर 123 पीएस और टॉर्क 150 एनएम होगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला इंजन दिया जाएगा। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं पेट्रोल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी आएगा। कंपनी का दावा है कि नई ईकोस्पोर्ट के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 17 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 14.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। डीज़ल वेरिएंट में 23 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

यह भी पढें : फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत