चंद घंटों में बुक हुआ फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट का पूरा स्टॉक
संशोधित: नवंबर 06, 2017 05:17 pm | rachit shad | फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 13 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड की फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई है। हाल ही में इस कार ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दरअसल कंपनी ने पांच नवंबर की मध्य रात्रि को अमेज़न डॉट इन पर ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी, इस दौरान कंपनी ने 24 घंटों में कुल 123 कारें बेचना तय किया था। दिलचस्प बात ये रही कि महज कुछ ही घंटों में ग्राहकों ने 123 कारों को बुक कर लिया।
कंपनी के अनुसार ऑनलाइन बुकिंग में ग्राहकों ने सबसे ज्यादा टॉप वेरिएंट टाइटेनियम प्लस पेट्रोल को बुक किया। टाइटेनियम प्लस पेट्रोल में नया 1.5 लीटर का इंजन लगा है, जो 123 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। ऑटोमैटिक वर्जन के माइलेज का दावा 14.8 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल वर्जन के माइलेज का दावा 17 किमी प्रति लीटर है।
डीलरशिप जहां फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट को बुक करने के लिए 20,000 रूपए से 50,000 रूपए ले रहे हैं, वहीं अमेज़न डॉट इन पर इसकी बुकिंग राशि महज 10,000 रूपए रखी गई थी। कंपनी के अनुसार ग्राहकों ने ईकोस्पोर्ट के लाइट ब्लू कलर को सबसे ज्यादा पसंद किया है। फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट का मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा टीयूवी-300 से होगा।
यह भी पढें : फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने