• English
  • Login / Register

इन कारों को एक्सपो में लाएगी फोर्ड

प्रकाशित: फरवरी 01, 2016 04:01 pm । अभिजीत

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

ऑटो एक्सपो के लिए फोर्ड भी तैयार है। कंपनी की ओर से एक्सपो में मौजूद कारों के अलावा चार और कारों को पेश किया जाएगा। इनमें फोर्ड मस्टैंग, प्रीमियम सेडान मॉन्देओ, एसयूवी रेंज की  कूगा और द एज़ को उतारेगी।

यहां जानते हैं इन कारों के बारे में...

मस्टैंग-जीटी


लंबे वक्त से यह कार सुर्खियों में बनी हुई है। कार को यहां शो-केस किया जा चुका है। एक्सपो में मस्टैंग-जीटी नज़र आएगी। मस्टैंग-जीटी में 5लीटर का कोयोटो वी-8 इंजन लगा है, जो 420बीएपी की ताकत और 529एनएम का टॉर्क देता है।

द एज़


एज़ कंपनी की इंटरनेशनल एसयूवी में से एक है। इसका डिजायन काफी बोल्ड है। इसके अगले हिस्से में फोर्ड की सिग्नेचर हैक्सागोनल ग्रिल दी गई है। हैडलैंप्स को काफी शार्प रखा गया है। यह हुंडई ट्यूसॉन के मुकाबले की एसयूवी है।

मॉन्देओ सेडान


मॉन्देओ को पहले भी फोर्ड ने भारतीय बाजार में उतारा था। अब यह नए अवतार में सामने आएगी। नई मॉन्देओ को फोर्ड की 2016 डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद मॉडल वाले फीचर्स ही यहां भी दिए जाएंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।

कूगा


कूगा की बात करें तो यह ईकोस्पोर्ट की तरह ही एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे चार मीटर लंबाई में तैयार किया गया है। हालांकि ये डिजायन के मामले में ईकोस्पोर्ट से एकदम अलग है। यह क्रेटा की कैटेगरी की कार है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने पर इसकी मुकाबला प्रमुख तौर पर क्रेटा से ही होगा।

यह भी पढ़ें

फोर्ड भी ला सकती है क्रॉसओवर मॉडल

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience