बीवाईडी एटो3 ईवी के पहले बैच की ग्राहकों को मिली डिलीवरी
प्रकाशित: फरवरी 06, 2023 06:37 pm । स्तुति । बीवाईडी एटो 3
- 669 Views
- Write a कमेंट
नवंबर 2022 से लेकर अब तक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
- ग्राहकों को 340 से ज्यादा बीवाईडी एटो3 ईवी डिलीवर की जा चुकी हैं।
- इस इलेक्ट्रिक कार में 60.48केडब्ल्यूएस बैटरी दिया गया है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है।
- इसमें 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, एडीएएस और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- भारत में बीवाईडी एटो3 ईवी की कीमत 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है।
बीवाईडी ने एटो3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत से नवंबर में पर्दा उठाया था और अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी देनी भी शुरू कर दी है। कंपनी ने एटो3 ईवी के पहले बैच (340 से ज्यादा यूनिट्स) को इस साल जनवरी में इंपोर्ट किया था और अब यह गाड़ी ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो गई है। लॉन्च से लेकर अब तक इस इलेक्ट्रिक कार को 2,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
बीवाईडी की इस इलेक्ट्रिक कार में 60.48 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 204 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस गाड़ी की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है। 80 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसके बैटरी पैक को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 50 मिनट लगते हैं।
इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाली 12.8-इंच रोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले, छह तरह से पावर एडजस्ट होने ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस मिलते हैं। एडीएएस के तहत इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी को 25 से 30 प्रतिशत ग्राहकों ने अपनी पहली कार के तौर पर कराया बुक
भारत में बीवाईडी एटो3 की कीमत 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ज़ेडएस ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है।
यह भी देखें: बीवाईडी एटो 3 ऑन रोड प्राइस