फेसलिफ्ट जगुआर एक्सएफ लॉन्च, कीमत 71.6 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2021 10:40 am । सोनू । जगुआर एक्सएफ
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
नई जगुआर एक्सएफ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
- एक्सएफ सेडान में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट हुए हैं।
- इसमें नए बंपर, नए अलॉय व्हील और नई एलईडी हेडलाइटें दी गई हैं।
- केबिन में नया डैशबोर्ड, 11.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे अपडेट दिए गए हैं।
- फेसलिफ्ट मॉडल में पहले की तरह 250 पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 230पीएस 2.0 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है।
जगुआर ने फेसलिफ्ट एक्सएफ सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 71.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। इसे एक वेरिएंट आर-डायनामिक में पेश किया गया है जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं।
पेट्रोल |
71.6 लाख रुपये |
डीजल |
76 लाख रुपये |
इसके पेट्रोल मॉडल में 2.0 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 250 पीएस की पावर और 365 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल मॉडल में 2.0 लीटर इंजन माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है। इसका पावर आउटपुट 203पीएस/430एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह रियर-व्हील-ड्राइव कार है।
2021 जगुआर एक्सएफ में नई मैश ग्रिल, बड़े और अग्रेसिव बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और नई एलईडी हेडलाइटें दी गई हैं। स्पोर्टी लुक के लिए इसमें ब्लैक आर-डायनामिक एक्सटीरियर असेंट भी दिए गए हैं।
इसके केबिन में भी कई अहम बदलाव हुए हैं। इसमें नया और पहले से ज्यादा प्रीमियम लुकिंग वाला डैशबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें बड़ा 11.4 इंच पीवी प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, नया क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रोटरी नोब की बजाए गियर लिवर, मैमोरी फंक्शन के साथ 12 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट और 10 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
ड्राइवर की सुविधा के लिए इसमें सराउंड व्यू कैमरा (360 डिग्री), फ्रंट और रियर पार्किंग एड, ऑटो बीम असिस्ट और स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : जगुआर एफ-पेस एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 69.99 लाख रुपये
जगुआर एक्सएफ कार का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी ए6 और वोल्वो एस90 से है।
यह भी देखें: जगुआर एक्सएफ ऑन रोड प्राइस