• English
  • Login / Register

नई होंडा सिटी एडीएस और कई नए फीचर्स के साथ आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 28, 2023 12:05 pm । स्तुतिhonda city

  • 300 Views
  • Write a कमेंट

इस सेडान कार के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ नया एंट्री-लेवल वेरिएंट उतारा जाएगा, इसके हाइब्रिड वर्जन के साथ भी नया बेस वेरिएंट मिलेगा

New Honda City

  • नए वीडियो से कन्फर्म हुआ है कि स्टैंडर्ड सिटी पेट्रोल में रडार-बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
  • इसमें एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • नए फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलैस चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग दिए जाएंगे।
  • इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलना जारी रहेगा।

होंडा सिटी फेसलिफ्ट के स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट में ई:एचईवी (स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड) की तरह एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जाएगी। सामने नए वीडियो से इस टेक्नोलॉजी का इसमें मिलना कन्फर्म हो गया है। इससे यह भी संकेत मिले हैं कि यह अपडेटेड सेडान डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो गई है। इस गाड़ी की ऑफलाइन बुकिंग फिलहाल जारी है। भारत में इसे 2 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

New Honda City

नए वीडियो में आप इस कॉम्पेक्ट सेडान के सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर लेन-कीप असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग इंटेंसिटी (दूरी) के लिए दिए गए आइकन देख सकते हैं। इसके अलावा वीडियो में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के दाएं तरफ दी गई अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल सेटिंग भी देखी जा सकती है। कैमरे में कैद यह मॉडल इसका मैनुअल वेरिएंट है जिसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है।

सिटी हाइब्रिड कार में एडीएएस टेक्नोलॉजी पहले से ही मिलती है, लेकिन अब यह सेफ्टी टेक्नोलॉजी इस गाड़ी के नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट के साथ भी मिलेगी। इस अपकमिंग कार में रडार बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी के तहत अप्डेटिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हाई बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

तस्वीरों में इस कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और वायरलैस चार्जर जैसे नए फीचर्स भी देखने को मिले हैं। जारी हुई एक नई रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में एम्बिएंट लाइटिंग मिलेगी, लेकिन इसे इसमें केवल फ्रंट फुटवेल एरिया में ही दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाले ही फीचर्स 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग्स, लेन वॉच असिस्ट और रियर कैमरा मिलने जारी रहेंगे।

Honda City facelift

नई होंडा सिटी में नया बेस एसवी वेरिएंट भी शामिल किया जा सकता है जो एक किफायती एंट्री पॉइंट के तौर पर चौथी जनरेशन सिटी की जगह ले सकता है। वहीं, इसके हाइब्रिड वर्जन की शुरूआती कीमत भी नए बेस वेरिएंट वी के साथ (एडीएएस के बिना) अब पहले से कम हो सकती है।

2023 होंडा सिटी में रेगुलर मॉडल वाले ही 1.5-लीटर पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिए जाएंगे। हालांकि, इसे इसमें बीएस6 फेज़ 2 नॉर्म्स पर अपडेट करके पेश किया जाएगा। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा, जबकि इसके हाइब्रिड वर्जन में ई-सीवीटी गियरबॉक्स (सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन) दिया गया है। इस गाड़ी में 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

अनुमान है कि नई होंडा सिटी की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्ट्स और अपकमिंग न्यू जनरेशन हुंडई वरना से रहेगा।

यह भी देखेंः होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

होंडा सिटी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on होंडा सिटी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience