• English
    • Login / Register

    किआ ईवी6 फेसलिफ्ट ऑटो एक्सपो 2025 में होगी शोकेस, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

    संशोधित: जनवरी 11, 2025 12:17 pm | स्तुति

    1.5K Views
    • Write a कमेंट

    मिडलाइफ अपडेट केवल कॉस्मेटिक अपडेट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि साउथ कोरिया में इसमें बड़ा बैटरी पैक भी दिया गया है

    Kia EV6 Facelift To Be Showcased At Auto Expo 2025

    • किआ ईवी6 फेसलिफ्ट को साउथ कोरिया में 2024 में लॉन्च किया गया था।
    • एक्सटीरियर अपडेट में मॉडिफाइड एलईडी हेडलाइट और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स शामिल हैं।

    • केबिन के अंदर इसमें नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और नया सेंटर कंसोल दिया गया है।

    • इस गाड़ी में डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, 12-इंच हेड-अप डिस्प्ले और 10 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

    • अंतरराष्ट्रीय मॉडल में बड़ा 84 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 494 किलोमीटर तक की रेंज तय करती है।

    • भारत में फेसलिफ्ट किआ ईवी6 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है, और इसकी कीमत 63 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 

    किआ ईवी6 भारत में लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार थी, जिसे 2022 में पेश किया गया था। साउथ कोरिया में इसे 2024 में नया अपडेट मिला था। अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि नई ईवी6 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। किआ ईवी6 फेसलिफ्ट में क्या कुछ मिलेगा ख़ास इस पर डालेंगे एक नजर:

    डिजाइन

    2025 Kia EV6

    2025 Kia EV6 side

    फेसलिफ्ट ईवी6 में आगे की तरफ आईब्रो स्टाइल यूनिट्स की बजाए शार्प एलईडी डीआरएल्स के साथ नई डिजाइन की हेडलाइट दी गई है। फ्रंट पर इसमें नई डिजाइन की ग्रिल और नया बंपर दिया गया है।

    राइडिंग के लिए इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील (19-इंच स्टैंडर्ड, जबकि 20-इंच व्हील्स फुल लोडेड वेरिएंट में) दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें मौजूदा ईवी6 वाला कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप दिया गया है।

    यह भी पढ़ें : ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार

    केबिन व फीचर 

    2025 Kia EV6 cabin

    केबिन के अंदर इसमें इंटीग्रेटेड ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए) दी गई है। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ नए डिजाइन का 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसका सेंटर कंसोल भी पहले से नया है और इसमें अब फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जो रजिस्टर्ड यूजर के लिए बायोमेट्रिक की तरह काम करता है।

    इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एआर नेविगेशन (इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर), ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट (पहले केवल मैप्स तक ही सीमित था), डिजिटल रियर-व्यू मिरर और ज्यादा जानकारी दिखाने के लिए एडवांस 12-इंच हेड-अप डिस्प्ले जैसे नए फीचर दिए गए हैं।

    सेफ्टी के लिए इसमें 10 एयरबैग दिए गए हैं, जो कि भारतीय मॉडल के मुकाबले दो ज्यादा है। इस गाड़ी में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत लेन चेंज असिस्ट, पार्क असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन मिटिगेशन जैसे फीचर मिलते हैं।

    बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर व रेंज

    स्पेसिफिकेशन 

    किआ ईवी6 

    बैटरी पैक 

    84 केडब्ल्यूएच 

    84 केडब्ल्यूएच 

    सर्टिफाइड रेंज 

    494 किलोमीटर तक (साउथ कोरियन गवर्नमेंट टेस्टिंग)

    461 किलोमीटर तक (साउथ कोरियन गवर्नमेंट टेस्टिंग)

    इलेक्ट्रिक मोटर 

    1

    2

    पावर 

    229 पीएस 

    325 पीएस 

    टॉर्क 

    350 एनएम 

    605 एनएम 

    ड्राइवट्रेन 

    आरडब्ल्यूडी*

    एडब्ल्यूडी ^

    *आरडब्ल्यूडी - रियर-व्हील-ड्राइव 

    ^एडब्ल्यूडी - ऑल-व्हील-ड्राइव 

    किआ ईवी6 मौजूदा मॉडल में स्मॉल 77.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 708 किलोमीटर तक बताई गई है। इसमें सिंगल मोटर रियर-व्हील ड्राइव (229 पीएस/350 एनएम) और डुअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव (325 पीएस/605 एनएम) की चॉइस मिलती है। ईवी6 कार 350 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है जिसके जरिए इसकी बैटरी 10 से 80 प्रतिशत 18 मिनट में चार्ज हो जाती है।

    प्राइस व कंपेरिजन 

    2025 Kia EV6 rear

    नई किआ ईवी6 को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 63 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला वोल्वो सी40 रिचार्ज से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई आयोनिक 5, बीवाईडी सील और बीएमडब्ल्यू आई4 से भी रहेगी।

    यह भी देखें: किआ ईवी6 ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया ईवी6 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience