एक्सक्लूसिव: नई किआ कैरेंस और किआ कैरेंस ईवी 2025 के मध्य तक होगी लॉन्च
2025 कैरेंस में नए बंपर और 2025 ईवी6 जैसी हेडलाइट, नया डैशबोर्ड, और बड़ी डिस्प्ले व पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे
जनकारी मिली है कि नई किआ कैरेंस और किआ कैरेंस ईवी को भारत में 2025 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यह भी पता चला है कि फेसलिफ्ट कैरेंस के साथ मौजूदा कैरेंस की बिक्री भी जारी रहेगी। यहां देखिए कैरेंस ईवी और कैरेंस फेसलिफ्ट में क्या कुछ मिलेगा खास:
कैरेंस ईवी और कैरेंस फेसलिफ्ट: ओवरव्यू
कैमरे में कैद हुई फोटो से कंफर्म हुआ है कि नई किआ कैरेंस और कैरेंस ईवी में ट्रायएंगुलर एलईडी हेडलाइट मिलेगी, जिनका डिजाइन अपकमिंग किआ ईवी6 से मिलता-जुलता होगा। इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, नए फ्रंट और रियर बंपर, और पूरी चौड़ाई तक फैली नई टेल लाइट दी जा सकती है। 2025 कैरेंस में नए अलॉय व्हील भी दिए जा सकते हैं, जबकि इलेक्ट्रिक वर्जन में एयरोडायनामिक डिजाइन वाले अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
न्यू कैरेंस का केबिन नया हो सकता है और नए व मॉडर्न डैशबोर्ड डिजाइन और अलग कलर की सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। फेसलिफ्ट आईसीई पावर्ड कैरेंस और कैरेंस ईवी के केबिन के मैटेरियल में अंतर हो सकता है।
दोनों कार के डैशबोर्ड पर बड़ी 12.3-इंच ड्यूल स्क्रीन सेटअप, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इनमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: किआ कैसे अपकमिंग कैरेंस के लिए अपनाएगी टाटा नेक्सन जैसी अप्रोच, जानिए यहां
2025 किआ कैरेंस: इंजन और ट्रांसमिशन
नई किआ कैरेंस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। संभावना है कि इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आईएमटी ट्रांसमिशन के विकल्प को प्रोपर मैनुअल गियरबॉक्स से रिप्लेस किया जा सकता है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी* |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी^ |
कैरेंस ईवी: पावरट्रेन ऑप्शन
किआ कैरेंस के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर ऑप्शन की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि अनुमान है कि इसमें कई बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 400-500 किलोमीटर हो सकती है।
2025 किआ कैरेंस और कैरेंस ईवी: प्राइस और कंपेरिजन
वर्तमान में किआ कैरेंस की कीमत 10.60 लाख रुपये से 19.70 लाख रुपये के बीच है और फेसलिफ्ट मॉडल की प्राइस 11.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं कैरेंस ईवी की कीमत 16 लाख रुपये से ज्यादा रखी जा सकती है।
2025 किआ कैरेंस का मुकाबला मारुति अर्टिगा और मारुति एक्सएल6 से रहेगा, जबकि कैरेंस ईवी को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्टो के इलेक्ट्रिक विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा।
सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।
यह भी देखें: किआ कैरेंस ऑन रोड प्राइस