• English
  • Login / Register

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए से जुड़ी नई जानकारियां आई सामने, 8 जुलाई को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 02, 2024 04:36 pm । सोनूमर्सिडीज ईक्यूए

  • 407 Views
  • Write a कमेंट

Exclusive: India-Bound Mercedes-Benz EQA Details Revealed Ahead Of Launch On July 8

  • ईक्यूए, मर्सिडीज-बेंज जीएलए एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन है।

  • यह एक वेरिएंट 250 प्लस में मिलेगी।

  • इस वेरिएंट में 70.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर (190 पीएस और 385 एनएम) मिलेगी।

  • इसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 560 किलोमीटर तक है।

  • इसमें दो 10-इंच डिस्प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले और 12-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इसे 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मर्सिडीज-बेंज जल्द ही भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ईक्यूए को लॉन्च करने वाली है, जो जीएलए एसयूवी का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है। भारत में इसे 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और उससे पहले हमें मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए से जुड़ी कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है। भारत में इसे एक वेरिएंट ईक्यूए 250 प्लस में पेश किया जाएगा जिसमें बड़ा बैटरी पैक मिलेगा।

बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज

Mercedes-Benz EQA Exterior Image

भारत में ईक्यूए 250 प्लस में 70.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और फ्रंट एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जिसका स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार होगाः

स्पेसिफिकेशन

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए 250+

बैटरी पैक

70.5 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर

1

पावर

190 पीएस

टॉर्क

385 एनएम

रेंज

560 किलोमीटर तक (डब्ल्यूएलटीपी)

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

परफॉर्मेंस की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 8.6 सेकंड लगेंगे। वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें ड्यूल-मोटर सेटअप के साथ 66.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन भी दिया गया है।

चार्जिंग की बात करें तो यह 11 किलोवॉट एसी चार्जिंग सपोर्ट करती है और इससे इसकी बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 7 घंटे 15 मिनट लगते हैं। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 100 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी, जिससे इसकी बैटरी 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।

एक्सटीरियर

Mercedes-Benz EQA Exterior Image

अपकमिंग मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए में ग्रिल के टॉप पर एलईडी लाइट बार के साथ नई ब्लैक हेडलाइटें, और नई कनेक्टेड टेल लाइट दी गई है जो मर्सिडीज-बेंज जीएलए से अलग है। इसकी फ्रंट ग्रिल की जगह क्लोज्ड-ऑफ पैनल दिया गया है, और इस पर ग्लोसी ब्लैक फिनिश के साथ सिल्वर स्टार एलिमेंट्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए ईक्यूए में 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जबकि जीएलए में 18-इंच व्हील मिलते हैं।

Mercedes-Benz EQA Ambient Light Strip

यह 8 कलरः पोलर व्हाइट, नाइट ब्लैक, कोसमोस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, हाइ-टेक सिल्वर, स्पेक्ट्रल ब्लू, पेटागोनिया रेड मैटेलिक और माउंटेन ग्रे मेग्नो में मिलेगी।

केबिन, फीचर और सेफ्टी

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए के केबिन में जीएलए वाला डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। हालांकि इसमें अलग ड्यूल-टोन रोज गोल्ड और टाइटेनियम ग्रे पर्ल थीम दी गई है। भारत आने वाली ईक्यूए में दो 10-इंच डिस्प्ले (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम), हेड्स-अप डिस्प्ले, 12-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन एसी, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा इसमें लंबर सपोर्ट के साथ पावर एडजस्टेबल मेमोरी सीट भी मिलेगी।

Mercedes-Benz EQA DashBoard

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, पार्क असिस्ट और ब्लाइंड स्पोर्ट असिस्ट के साथ 360 डिग्री कैमरा, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।

प्राइस और कंपेरिजन

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए की बुकिंग 1.5 लाख रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है। इसकी कीमत 69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज, वोल्वो सी40 रिचार्ज, बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 और किआ ईवी6 से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज ईक्यूए पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मर्सिडीज ईक्यूए

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience