• English
  • Login / Register

मई 2023 में होंडा की इन कारों पर पाएं 17,000 रुपये तक की छूट

प्रकाशित: मई 09, 2023 02:39 pm । भानुहोंडा सिटी

  • 661 Views
  • Write a कमेंट

Honda City & Amaze

  • होंडा अमेज पर रखा गया है 17,000 रुपये तक का डिस्काउंट

  • होंडा सिटी फेसलिफ्ट पर दिया जा रहा है 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट

  • ऑफर्स मई 2023 तक के लिए ही लागू 

होंडा इस मई अपनी दोनों सेडान कारोंः अमेज और सिटी पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट अमेज पर दिया जा रहा है जिसके बाद सिटी पर ज्यादा बचत का मौका दिया जा रहा है। बता दें कि होंडा सिटी हाइब्रिड पर किसी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। नीचे देखिए मॉडल अनुसार ऑफर्सः

जनरेशन 5 सिटी

Honda City

ऑफर्स

अमाउंट

लॉयल्टी बोनस

4,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

6,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

कुल बचत

15,000 रुपये

  • होंडा सिटी पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। मगर इस कार पर 6000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस की पेशकश जरूर की जा रही है जो कि होंडा के मौजूदा कार ओनर्स के लिए ही लागू है।
  • सिटी पर 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है और इस पर कुल 15000 रुपये तक के फायदे उठाए जा सकते हैं। 
  • होंडा सिटी कार की कीमत 11.49 लाख रुपये से लेकर 15.97 लाख रुपये के बीच है। 

यह भी पढ़ेंः जानिए होंडा एलिवेट एसयूवी से जुड़ी पांच खास बातें

अमेज 

Honda Amaze
 

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

10,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस

4,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये

कुल बचत

17,000 रुपये

  • होंडा सिटी से अलग इस महीने अमेज के साथ कोई एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा, मगर इसपर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट जरूर दिया जा रहा है।
  • होंडा अमेज कार की कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.60 लाख रुपये के बीच है।

नोटः

  • ऊपर बताए गए ऑफर्स शहर और राज्य के हिसाब से अलग भी हो सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप से संपर्क करें।
  • कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः होंडा सिटी प्राइस ऑन रोड

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा सिटी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience