जानिए होंडा एलिवेट एसयूवी से जुड़ी पांच खास बातें
संशोधित: मई 08, 2023 11:24 am | सोनू | honda elevate
- 268 Views
- Write a कमेंट
एलिवेट से जून में पर्दा उठेगा और इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है
होंडा एलिवेट (Honda Elevate) को जल्द ही भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतारा जाएगा। इस एसयूवी कार से भारत में जून में पर्दा उठेगा। हुंडई क्रेटा की टक्कर में लॉन्च होने वाली इस गाड़ी में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे यहांः
पूरी तरह से नया डिजाइन
टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल और टीजर इमेज से यह पहले ही संकेत मिल चुके हैं कि इसमें बड़ी ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइटें और एलईडी फॉग लैंप्स दिए जाएंगे। एलिवेट में मस्क्यूलर व्हील आर्क, रूफ रेल्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें दी जाएंगी। इसकी टीजर इमेज से यह जानकारी भी सामने आई है कि इसमें टेलगेट पर ‘एलिवेट’ बैजिंग दी जाएगी।
प्रीमियम केबिन
एलिवेट एसयूवी का केबिन प्रीमियम हो सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इसमें दो-तीन इंटीरियर कलर और कई अपहोल्स्ट्री ऑप्शन दे सकती है। इसमें सभी टच पॉइंट पर अच्छी क्वालिटी के मैटेरियल का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है।
फीचर की नहीं होगी कमी
हमारा मानना है कि होंडा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ, सिटी सेडान से बड़ा टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर दे सकती है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए एलिवेट में 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और मल्टीपल एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी
एलिवेट एसयूवी में सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 121पीएस की पावर और 145एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। सिटी हाइब्रिड वाला 126पीएस स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन भी इसमें दिया जा सकता है। सेगमेंट की दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की तरह इसमें भी डीजल इंजन का ऑप्शन मिलने की संभावनाएं नहीं है।
यह भी पढ़ें: कार में इन 10 वार्निंग सिग्नल को कभी ना करें इग्नोर, जानिए क्या हैं इनके मतलब
कितनी हो सकती है कीमत?
होंडा एलिवेट की प्राइस 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।