• English
  • Login / Register

दिवाली 2020 ऑफर्स: क्या अभी कार लेना रहेगा ज्यादा फायदेमंद या दिसंबर तक का करें इंतजार? जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2020 12:22 pm । भानु

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट

भारत में त्यौहारी माहौल बनने लग गया है और साल के इस वक्त लोग नई-नई चीज़ें खरीदने के लिए उत्साहित रहते हैं। हम में से कई लोग तो इस वक्त नई कार खरीदने जैसे फैसले भी लेते हैं। ये सोचने वाली बात है कि क्यों ज्यादातर लोग इसी समय नई गाड़ी लेने को ज्यादा तवज्जो देते हैं? मान्यता ये है कि साल के इस समय कोई भी नई चीज़ खरीदना काफी शुभ माना जाता है। सबसे प्रमुख बात तो ये है कि दिवाली के समय काफी सारी कंपनियां आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स की पेशकश करती है। पर क्या दिवाली पर मिल रहे ऑफर्स को देखते नई कार लेने का निर्णय बेहतर है या फिर इसे दिसंबर में खरीदना ज्यादा फायदेमंद रहता है जब कंपनियां नई इंवेट्री भरने के चक्कर में पुरानी इंवेट्री खाली करने के लिए भारी डिस्काउंट की पेशकश करती है। ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको मिलेंगे आगे:

दिवाली=डील वाली पर्चेज़?

नई कार खरीदने के लिए कोई अच्छा या खराब टाइम जैसी बात नहीं होती है। यदि आपको कोई कार काफी समय से पसंद आ रही है और वो आपकी जरूरत भी है तो फिर आपको उसे तुरंत खरीद लेना चाहिए। हालांकि, यदि आप कार डिस्काउंट और ऑफर्स को देखते हुए कार दिवाली पर ही खरीदना चाहते हैं तो ज्यादा उम्मीद ना रखें। खासतौर पर मारुति और हुंडई को छोड़कर दूसरी कंपनी की कारों पर ​भारी डिस्काउंट की उम्मीद तो बिल्कुल ना रखें। त्यौहारों को देखते हुए ये दोनों कंपनियां अपने सबसे कम बिकने वाले मॉडल्स पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे देती है और इतना ही डिस्काउंट हर महीने भी मिल जाता है। 

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में किया कार्निवल पर पाएं 1.56 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

इसके अलावा ज्यादा बिकने वाली छोटी कारों पर तो आकर्षक डिस्काउंट की उम्मीद बिल्कुल ना करें क्योंकि वो वैसे भी डिमांड में रहती हैं। आकर्षक डिस्काउंट केवल महंगी कारों पर दिए जाते हैं। ऐसे में कुछ प्रमुख ब्रांड्स की ओर से दिए जाने वाले आकर्षक ऑफर्स पर डालते हैं एक नजर:

मारुति अर्टिगा

हुंडई एलांट्रा

होंडा सिविक डीजल

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

रेनो डस्टर

टाटा हैरियर

महिंद्रा अल्टुरस जी4

55,000 रुपये तक

1 लाख रुपये तक

2.50 लाख रुपये तक

65,000

70,000

65,000

3.06 लाख रुपये तक

ऊपर बताए गए ऑफर्स की जानकारी केवल आंशिक है। ज्यादा जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें

तो आपको कब खरीदनी चाहिए नई कार?

यदि आपको फेस्टिव सीजन में ही कार लेनी है तो हमारी राय में आपको दिसंबर तक का इंतजार करना चाहिए। इस समय सभी ​डीलर्स नए मॉडल ईयर की इंवेंट्री डीलरशिप पर आने से पहले मौजूदा मॉडल ईयर का स्टॉक क्लीयर करने में लगे रहते हैं। 

यह भी पढ़ें: नई महिंद्रा थार की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को कितना करना पड़ेगा इंतजार, जानिए यहां

दिसंबर में कार खरीदने के लिए महत्वपूर्ण टिप: इस समय आप महीने के दूसरे चरण में या यूं कहें तो 15 तारीख के बाद डीलरशिप पर जाएं और डीलर से एक्स्ट्रा डिस्काउंट, मुफ्त एसेसरीज़, रोड साइड असिस्टेंस या एक्सटेंडेड वॉरन्टी पैकेज की मांग करें। इस समय डीलर्स भी अपना सेल्स टार्गेट पूरा करने में जुटे रहते हैं। ऐसे में आपके लिए ये समय फायदेमंद साबित हो सकता है। 

हालांकि ये डिस्काउंट्स ब्रांड और मॉडल पर भी काफी निर्भर करते हैं। यदि कोई कार काफी डिमांड में होती है जिसपर लंबा वेटिंग पीरियड भी चल रहा होता है तो उसपर डिस्काउंट मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। उदाहरण के तौर पर हुंडई वेन्यू और क्रेटा पर काफी लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है, ऐसे में इनपर डिस्काउंट मिलने का सवाल ही पैदा नहीं होता। 

सिटी

मारुति ऑल्टो

रेनो क्विड

मारुति बलेनो

हुंडई वेन्यू

महिंद्रा थार

हुंडई क्रेटा

दिल्ली

1 सप्ताह

15 से 20 दिन

0 वेटिंग

30-45 दिन

2-3 महीने

30-45 दिन

मुंबई

1 महीना

15 से 20 दिन

4 से 6 सप्ताह

4 सप्ताह

4 महीने

4 से 6 सप्ताह

बेंगलुरु

0 वेटिंग

5 से 7 दिन

0 वेटिंग

30 दिन

1 महीना

3 महीने

हैदराबाद

1 महीना

15 से 20 दिन

7 सप्ताह

1 महीना

3 से 4 महीने

4 महीने

ऊपर बताया गया वेटिंग पीरियड केवल आंशिक है और ये वेरिएंट के हिसाब से अलग भी हो सकता है। 

क्या साल के अंत में नई कार खरीदने से उसकी रीसेल वैल्यू प्रभावित नहीं होगी?

यदि आप लंबे समय तक कार अपने पास रखते हैं या उसे बेचने के बारे में नहीं सोचते हैं तो दिसंबर में कार खरीदने से आपकी कार की रीसेल वैल्यू ज्यादा प्रभावित नहीं होती है। किसी व्हीकल की वैल्यू सबसे ज्यादा पहले तीन साल में ही गिरती है और उसके बाद इसकी वैल्यू गिरना कम हो जाती है। ऐसे में यदि आप तीन साल के अंदर कार बदलने का ख्याल अपने मन में नहीं लाते हैं तो दिसंबर में उसे खरीदने से आपको पहले ही भारी डिस्कांउट के रूप में फायदा मिल चुका होता है। 

क्या हो यदि में दिवाली या दिसंबर में कार ना खरीदकर नए साल पर कार लूं तो?

ये उनके लिए बेहतर है जो काफी बार कार बदलते रहते हैं। मगर ध्यान रहे कि काफी कंपनियां जनवरी में कार के दाम बढ़ा देती है ऐसे में आप ना सिर्फ पिछले साल के मुकाबले नई कार के लिए ज्यादा पैसे दे रहे होते हैं बल्कि आपको फ्री में कोई एसेसरीज या मेंटेनेंस पैकेज भी नहीं मिलता है। 

कुछ डीलर्स के पास पिछले साल की अनसोल्ड इंवेंट्री भी होती है जिनपर लाखों रुपये का डिस्काउंट मिलता है। हालांकि ये कम पॉपुलर कारें होती हैं और यदि आप इन्हें लंबे समय तक ना बेचना चाहे तो इन्हें लेना काफी फायदेमंद साबित होगा। 

उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमने आपको अब तक जो कुछ भी बताया वो आपकी कार खरीदने की प्लानिंग करने में काफी मदद करेगा। यदि आपके मन में अब भी कोई शंका है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में टोयोटा ग्लैंजा, यारिस और इनोवा क्रिस्टा गाड़ी पर करें 65,000 रुपये तक की बचत

was this article helpful ?

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
s
santhosh yerraganti
Dec 17, 2020, 10:49:01 PM

I booked Seltos in Oct 2020, it will be delivered in December 3rd week, shall I go ahead with the car or wait for 2021,model?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience