लैंड रोवर ने लाॅन्च की डिस्कवरी स्पोर्ट, कीमत 46.10 लाख रूपए
प्रकाशित: सितंबर 02, 2015 05:25 pm । nabeel । लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट 2015-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
टाटा स्वामित्व वाली लग्ज़री कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर ने अपना नया माॅडल डिस्कवरी स्पोर्ट आज लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 46.10 लाख रूपए (एक्सशोरूम, मुम्बई) रखी गई है। लाॅन्चिंग के मौके पर इण्डियन क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य युवराज सिंह ने भी अपनी सहभागिता निभाई। यह नई आॅफ रोडर लग्ज़री कार सीकेडी रूट के जरिए इण्डियन मार्केट में उपलब्ध कराई जाएगी। अपने सेग्मेंट में डिस्कवरी स्पोर्ट का सीधा मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज़ M-क्लास, बीएमड्ब्ल्यू X3, आॅडी Q5 और वोल्वो XC 60 से होगा।
इस प्राइम एसयूवी का इंटीरियर जहां लुभाता है, वहीं इसकी प्रिमियम इंटीरियर अपोस्ट्ररी, टरेन रेस्पोंस सिस्टम और टचस्क्रीन मीडिया नेविगेशन यूनिट काफी प्रभावित करते हैं। इसके अलावा, इसमें तीसरी पंक्ति (5+2) सीटिंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है।
एलईडी डे टाइम रनिंग लेम्प्स, 17 स्पीकर्स और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ ही ग्राहकों की पसंद को बढ़ाते हुए डिस्कवरी स्पोर्ट को 7 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध कराया गया है। लैंड रोवर की इस नई कार की लोकल मैन्यूफैक्चरिंग पुणे में होगी जिसमें 9-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाए गए हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2015-डिस्कवरी स्पोर्ट में 2.2 लीटर डीज़ल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो 150PS की पावर के साथ 400Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। परफोरमेंस पर एक नज़र डाले तो यह एसयूवी 0-100 किमी की रफ्तार तक केवल 10.3 सैकेण्ड में पावर करती है।
इस अवसर पर जगुवार लैंड रोवर इण्डिया के अध्यक्ष रोहित सूरी ने बताया कि ‘‘मैं लैंड रोवर के प्रशंसकों के साथ ही डिस्कवरी स्पोर्ट के एडवांस आॅर्डर देने वाले ग्राहकों का धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने हमारे ब्रांड को पसंद किया। डिस्कवरी स्पोर्ट टेकनोलाॅजी, डिज़ाइन, आॅफ रोड व आॅन रोड ड्राइविंग का एक अविश्वसनीय संगम हैं।’’
0 out ऑफ 0 found this helpful