• English
  • Login / Register

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खुली डीसी डिज़ायन की पहली डीलरशिप

प्रकाशित: अगस्त 01, 2016 04:37 pm । alshaar

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

कार और बाइकों के मॉडिफिकेशन के लिए मशहूर और पहली स्वदेशी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी डीसी डिजायन की पहली डीलरशिप मुंबई में खुल गई है। इसे छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खोला गया है।  

इस डीलरशिप पर स्पोर्ट्स कार डीसी अवंती के अलावा दिलीप छाबड़िया द्वारा मॉडिफाई की गईं चुनिंदा कारें उपलब्ध होंगी।

डीसी अवंती की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 251.4 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। यह रियर व्हील ड्राइव कार है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा हुआ है।  

एक्सटीरियर की बात करें तो आगे बाई ज़ेनन हैडलाइटें और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें मौजूद हैं इसके अलावा चौड़ा एयरडैम और मैश ग्रिल दी गई है। कार में आगे से पीछे तक कैरेक्टर लाइनें दी गई हैं। पीछे लगे इंजन को ठंडा करने के लिए एयर स्कूप्स दिए गए हैं। टेललैंप्स में भी एलईडी लाइट का इस्तेमाल हुआ है।

डीसी अवंती में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें ऑप्शनल पार्किंग सेंसर, की-लैस स्टार्ट/स्टॉप बटन, पार्किंग असिस्टेंस, मल्टी फंक्शन डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन और ऑटोमैटिक एसी शामिल है। सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग और ब्रेक असिस्ट दिया गया है, हालांकि इसमें एयरबैग्स नहीं मिलेंगे।

कार और बाइकों के मॉडिफिकेशन के लिए मशहूर और पहली स्वदेशी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी डीसी डिजायन की पहली डीलरशिप मुंबई में खुल गई है। इसे छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खोला गया है।  

इस डीलरशिप पर स्पोर्ट्स कार डीसी अवंती के अलावा दिलीप छाबड़िया द्वारा मॉडिफाई की गईं चुनिंदा कारें उपलब्ध होंगी।

डीसी अवंती की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 251.4 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। यह रियर व्हील ड्राइव कार है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा हुआ है।  

एक्सटीरियर की बात करें तो आगे बाई ज़ेनन हैडलाइटें और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें मौजूद हैं इसके अलावा चौड़ा एयरडैम और मैश ग्रिल दी गई है। कार में आगे से पीछे तक कैरेक्टर लाइनें दी गई हैं। पीछे लगे इंजन को ठंडा करने के लिए एयर स्कूप्स दिए गए हैं। टेललैंप्स में भी एलईडी लाइट का इस्तेमाल हुआ है।

डीसी अवंती में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें ऑप्शनल पार्किंग सेंसर, की-लैस स्टार्ट/स्टॉप बटन, पार्किंग असिस्टेंस, मल्टी फंक्शन डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन और ऑटोमैटिक एसी शामिल है। सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग और ब्रेक असिस्ट दिया गया है, हालांकि इसमें एयरबैग्स नहीं मिलेंगे।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience