टाटा कर्व ईवी की लॉन्च टाइमलाइन हुई कंफर्म, जुलाई से सितंबर 2024 के बीच लॉन्च होगी यह कार
टाटा कर्व आईसीई मॉडल को इलेक्ट्रिक वर्जन की लॉन्चिंग के तीन से चार महीनों बाद उतारा जाएगा।
टाटा अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप को बढ़ाने पर काम कर रही है। कंपनी की योजना 2024 में तीन नई इलेक्ट्रिक कारों को उतारने की है। टाटा पंच ईवी भारत में लॉन्च हो चुकी है और अब यहां कर्व ईवी और हैरियर ईवी का लॉन्च होना बाकी है। टाटा ने कर्व आईसीई मॉडल के अलावा इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्च टाइमलाइन साझा कर दी है।
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक व कर्व आईसीई मॉडल
टाटा ने अपनी इन्वेस्टर मीट में खुलासा किया है कि वह वित्तीय वर्ष 2024-2025 की दूसरी तिमाही में कर्व ईवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कर्व इलेक्ट्रिक कार को भारत में जुलाई से सितंबर 2024 के बीच लॉन्च किया जाएगा।
कर्व ईवी को आखिरी बार 2022 में देखा गया था तब यह गाड़ी अपनी कॉन्सेप्ट स्टेज में नज़र आई थी। हालांकि, इस कूपे एसयूवी कार में मिलने वाली बैटरी पैक और मोटर की डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है। अनुमान है कि यह गाड़ी 500 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है।
टाटा ने यह भी खुलासा कर दिया है कि वह कर्व आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) मॉडल को इलेक्ट्रिक वर्जन की लॉन्चिंग के तीन से चार महीनों बाद उतारेगी। यदि कर्व इलेक्ट्रिक यहां वित्तीय वर्ष 2024-2025 की दूसरी तिमाही के शुरुआत में लॉन्च होती है तो कर्व आईसीई मॉडल को यहां इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास उतारा जा सकता है।
अनुमान है कि इस अपकमिंग कार में टाटा का नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (125 पीएस/225 एनएम) दिया जा सकता है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा इस अपकमिंग कार में नेक्सन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/260 एनएम) भी दिया जाएगा जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिल सकते हैं।
संभावित कीमत
अनुमान है कि टाटा कर्व ईवी की कीमत 20 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, जबकि कर्व आईसीई मॉडल की शुरूआती प्राइस 10.50 लाख रुपए रखी जा सकती है। सेगमेंट में कर्व इलेक्ट्रिक का मुकाबला एमजी ज़ेडएस ईवी और हुंडई कोना ईवी से रहेगा, जबकि टाटा कर्व कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से होगा।
यह भी पढ़ें : टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी एएमटी लॉन्च: 28 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज का दावा, कीमत 7.90 लाख रुपये से शुरू