• English
  • Login / Register

हुंडई वेन्यू के वेरिएंट और कलर से जुड़ी जानकारी आई सामने

संशोधित: मई 03, 2019 03:02 pm | भानु | हुंडई वेन्यू 2019-2022

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई वेन्यू की वेरिएंट लिस्ट और इसमें मिलने वाले कलर विकल्पों की जानकारी सामने आ गई है। बता दें कि हुंडई वेन्यू कंपनी की पहली सब-4 मीटर एसयूवी होगी। भारत में इसे 21 मई 2019 को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू की है। इसे 21,000 रुपए में बुक किया जा सकता है।

हुंडई ने वेन्यू एसयूवी के सभी वेरिएंट के नाम क्रेटा की तर्ज पर रखे हैं। वेन्यू के बेस मॉडल को ई नाम दिया गया है, वहीं एस एक्स (ओ) इसका टॉप मॉडल है। हुंडई वेन्यू में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। 1.2  लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन के साथ 5 और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, जबकि 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। वेरिएंट वाइज इंजन की पूरी सूची यहां देखिए:

Hyundai Venue - Can It Wow?

1.2-लीटर कापा एमटी

1.0-लीटर टर्बो जीडीआई एमटी

1.0-लीटर टर्बो जीडीआई डीसीटी

1.4-लीटर सीआरडीआई एमटी

 

 

एस

एस

एस

एस

 

एसएक्स

एसएक्स+

एसएक्स

 

एसएक्स (ड्यूल टोन)

 

एसएक्स (ड्यूल टोन)

 

एसएक्स(ओ)

 

एसएक्स(ओ)

वेन्यू कार का बेस मॉडल ई 120 पीएस की पावर देने वाले टर्बो पेट्रोल इंजन में नहीं आएगा। बेस वेरिएंट ई और उससे ऊपर वाला वेरिएंट एस, 83 पीएस पावर वाले 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगा। हुंडई 1.0 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक इंजन केवल कार के एस और एसएक्स प्लस मॉडल में ही देगी। कार की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

Hyundai Venue Breaks Cover, Ready To Take On Sub-4m SUVs With Bold Styling

इस गाड़ी में तीन ड्यूल टोन कलर का विकल्प टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन वाले एसएक्स मॉडल में दिया गया है। यह कलर कॉम्बिनेशन कुछ इस प्रकार है:

  • व्हाइट कलर की रूफ के साथ ब्लू कलर का एक्सटीरियर
  • ब्लैक कलर की रूफ के साथ व्हाइट कलर का एक्सटीरियर
  • ब्लैक कलर की रूफ के साथ ऑरेंज कलर का एक्सटीरियर

Sportier Looking Hyundai Venue In The Works

हुंडई वेन्यू के सभी वेरिएंट में 7 मोनोटोन कलर का विकल्प मिलेगा जो इस प्रकार है:

  • स्टार डस्ट
  • फिएरी रेड
  • पोलर व्हाइट
  • टायफून सिल्वर
  • डीप फॉरेस्ट
  • लावा ऑरेंज
  • डेनिम ब्लू

Hyundai Venue Official Bookings Open Ahead Of May 21 Launch

ऊपर बताए गए कलर में से डीप फॉरेस्ट, लावा ऑरेंज और डेनिम ब्लू कलर हुंडई कारों की रेंज में नए जोड़े गए हैं। ऑरेंज कलर का मौजूदा शेड पैशन ऑरेंज के नाम से जाना जाता है। व्हाइट एक्सटीरियर और ब्लैक रूफ एवं ऑरेंज एक्सटीरियर और ब्लैक रूफ का ड्यूल टोन कलर विकल्प हुंडई क्रेटा में भी दिया गया है। वेन्यू में ऑल ब्लैक एक्सटीरियर कलर का विकल्प फिलहाल नहीं दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि वेन्यू के भारतीय मॉडल में ये कलर दिया जा सकता है।

वेन्यू की वेरिएंट वाइज फीचर सूची के लिए अभी हमें इसकी लॉन्च डेट यानी 21 मई 2019 तक का इंतजार करना होगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि हुंडई वेन्यू की प्राइस 7 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिन्द्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सन से होगा।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
T
thilak k
Sep 7, 2019, 4:14:17 PM

Hi, I have a quirey, can venue 'S' variant upgrade as 'SX'.? Am mainly concerned on Alloy wheels, projector head lamps, infotainment. I can compromise sunroof, wireless charging, etc.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience